14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज में आइटीआइकर्मियों की हड़ताल शुरू

साहिबगंज : राज्य आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ रांची के आह्वान पर आइटीआइ कर्मीयों ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. शाखा सचिव बिरजु चौधरी एवं राज्य प्रतिनिधि आशीष कुमार नापित ने बताया कि एक साल पहले विभाग के निदेशक व सचिव से संघ से लिखित समझौता हुआ था. हालांकि अब तक मांगों को […]

साहिबगंज : राज्य आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ रांची के आह्वान पर आइटीआइ कर्मीयों ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. शाखा सचिव बिरजु चौधरी एवं राज्य प्रतिनिधि आशीष कुमार नापित ने बताया कि एक साल पहले विभाग के निदेशक व सचिव से संघ से लिखित समझौता हुआ था. हालांकि अब तक मांगों को पूरा नहीं किया गया है. प्रमुख मांगों में अनुदेशकों का प्रारंभिक ग्रेड पे 4600 रुपये, लिपिक संवर्ग का प्रथम एसीपी 4200 रूपये,

योग्यताधारी चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का लिपिक में प्रोन्नति, निजी आइटीआइ में केंद्राधीक्षक कार्य से मुक्त करने, निलंबन कर्मचारियों को अधिक लाभ देने, संवर्गीय प्रोन्नति अविलंब देने की मांग शामिल है. उन्होंने बताया कि 11 व 12 सितंबर को सरकारी कार्यों का बहिष्कार किया गया था. मौके पर सत्यनारायण मंडल, सलीम अंसारी, रायमंड सोरेन, जीशू टुडू, दिनेश रजक, भूषण कुमार,

विश्वनाथ कुमार, रीतेश कुमार, मंगल उरांव, राजेश उरांव, विक्रम लाल गुप्ता, साजिश इकबाल, ओमप्रकाश वर्मा, विजय पासवान, अनिल कुमार शर्मा, विपिन कुमार श्रीवास्तव, चंद्रशेखर प्रसाद, पवन कुमार मंडल, झामा जमादार, अरुणा देवी, मुंशी सोरेन, वीरेंद्र प्रसाद यादव, संंजय कुमार दास सहित दर्जनों कर्मी हड़ताल पर गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें