7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार घंटे शिकायतों व सुझावों से रूबरू होते रहे शिक्षा मंत्री

बेतिया : शिक्षा विभाग की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओर बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत गुरुवार को नगर भवन में चौपाल लगायी गयी़ इस चौपाल ने अधिकारियों एवं मंत्री को कई सबक सिखाये. चंपारण की धरती से शुरु हुए इस शिक्षा चौपाल में भाग ले रहे बच्चों के सवालो के बौछारों, अभिभावकों की मनोस्थिति व शिक्षकों […]

बेतिया : शिक्षा विभाग की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओर बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत गुरुवार को नगर भवन में चौपाल लगायी गयी़ इस चौपाल ने अधिकारियों एवं मंत्री को कई सबक सिखाये. चंपारण की धरती से शुरु हुए इस शिक्षा चौपाल में भाग ले रहे बच्चों के सवालो के बौछारों, अभिभावकों की मनोस्थिति व शिक्षकों की व्यथा से करीब चार घंटे शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा रूबरू हुए. कई बार ऐसे मौके भी आये जब छात्रों के कड़े सवालों को सुन अधिकारी बगल में झांकने लगे तो कई बार अभिभावकों के प्रश्नों ने भी विभाग को आइना दिखाया.

चौपाल में जिले के हाइस्कूल के शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों को बुलाया गया था. शिक्षा मंत्री ने धीरज के साथ लोगों की समस्यायें सुनीं़ इस दौरान मंत्री मंच से उतरकर लोगों के बीच भी गये और उनके सवालों व सुझाव को सूचीबद्ध किया. सबके विचार सुनने के बाद मंत्री ने कहा कि समय दें, सब ठीक होगा. एक- एक कर सभी समस्याएं सुलझेंगी.
चौपाल में मिले सुझावों पर विभागी अधिकारियों के साथ बैठकर समीक्षा होगी. फिर उसपर नीतिगत निर्णय लिया जायेगा. इस दौरान शिक्षकों ने वेतमान का मामला उठाया तो पद से हटाये गये कम्प्यूटर शिक्षकों ने उन्हें फिर से बहाल करने की मांग रखी. जिसपर मंत्री ने जल्द ही निर्णय लेने का आश्वासन दिया. स्कूल अवधि में कोचिंग बंद रखने, स्कूलों में बुनियादी सुविधा देने, शिक्षकों की रिक्त पद भरने समेत अन्य सुझाव आये. इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. उसके बाद रेलवे प्रवेशिका
नरकटियागंज व संत तरेसा गर्ल्स की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया. संचालन बीइओ बेतिया डॉ नंदनी सिंह व शिक्षिका मेरी आडलीन ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला शिक्षा पदाधिकारी हरेंद्र झा ने किया. डीपीओ बीएन सिंह, मोतिउर रहमान, सरवर जहां, सुनीता सुमन, एमडीएम संजीव कुमार, बीइओ विनोद सिंह, पूनम कुमारी, माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व महासचिव अवधेश तिवारी समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक, एवं शिक्षा विभाग के सभी ंकर्मी मौजूद रहे.
इन्होंने पूछे सवाल व दिया सुझाव
राज संपोषित गर्ल्स हाइ स्कूल की शिक्षिका अनिमा झा ने शिक्षा में हो रही गिरावट को देखते हुए माध्यमिक स्तर पर नैतिक शिक्षा को अनिवार्य विषय के रुप में शामिल करने की बात कही.
गणेश हाइ स्कूल चनपटिया के शिक्षक अजय पटेल ने विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति और विद्यालयों में विविध गतिविधियों के आयोजन को बढ़ावा देने का सुझाव दिया.
हाइस्कूल सिकटा के शिक्षक सूर्य राम ने ग्रामीण क्षेत्र के भी स्कूलों में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया.
रेलवे प्रवेशिका हाइस्कूल नरकटियागंज के प्रधानाध्यापक म़ सनाउल्लाह ने सरकारी प्लस टू स्कूलों में सिट बढ़ाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अधिकांश गरीबों के बच्चे सरकारी स्कूलो में पढ़ते है. लेकिन वहां प्लस टू में शिक्षक कम है जबकि वितरहित शिक्षण संस्थानों में मनमर्जी नामांकन लिया जाता है.
प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय वृंदावन के शिक्षक भारत ने कहा कि विद्यालयों में यदि स्थायी लेखा लिपिक की नियुक्ति होती तो बहुत सारी परेशानियां दूर हो जाती. इससे प्रधानाध्यापक पर पड़नेवाला अनावश्यक बोझ कम होने केसाथ हीं सरकार की योजनाओं में भी पारदर्शिता होती.
संत तरेसा बालिका विद्यालय बेतिया की छात्रा सना परवीन ने कालेजो में पठन पाठन सुनिश्चित करने के साथ मैट्रिक की परीक्षा में अंग्रेजी को अनिवार्य विषय बनाने का सुझाव दिया.
के आर हाइस्कूल की छात्रा प्रियांजलि उपाध्याय ने शिक्षा में सुधार के लिए स्कूलो में समान शिक्षा प्रणाली लागू करने की बात कही.
के आर हाइस्कूल के छात्र अभ्युदय कुमार मिश्र ने नौंवी व दसवीं कक्षा के छात्रों को भी पुस्तक उपलब्ध कराने के साथ मूल्यांकन प्रणाली में पारदर्शिता और सुधार लाने का सुझाव दिया.
प्रोजेक्ट हाइस्कूल पटखौली बगहा 2 की छात्रा सलोनी कुमारी गुप्ता ने विद्यालय संचालन के समय कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का सुझाव दिया.
डीएम एकेडमी बगहा के छात्र हिमांशु कुमार – ने विद्यालय के आसपास साफ सफाई का मुद्दा उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें