भागलपुर : भागलपुर के छोटे-बड़े ट्रांसपोर्टरों की बैठक कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. ट्रांसपोर्टर का संचालन गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव मदन चौधरी ने किया. ट्रांसपोर्टरों का पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि दोपहर दो से रात्रि आठ बजे तक बाजार में ठेला प्रवेश पर रोक लगाने से दिक्कत होगी. कोतवाली थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक में व्यापारी हित में ऐसा निर्णय लिया गया था. लॉ एंड ऑर्डर प्रभावित नहीं हो,
इसमें खुद व्यापारियों ने ऐसे निर्णय का समर्थन किया था. इसमें ट्रांसपोर्टर को सहयोग करना चाहिए. चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ हुई बैठक की जानकारी मिलने पर सभी राजी हुए. मौके पर राजकुमार सिंह, नरेंद्र शर्मा, आरके पांडेय, मनोज सिंह, दयाशंकर मिश्र समेत 40 ट्रांसपोर्टर उपस्थित थे.