10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनपुर मेले के आयोजन को लेकर कोषांगों का हुआ गठन

छपरा (सदर) : आगामी दो नवंबर से तीन दिसंबर तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला को भव्य तरीके से आयोजन के लिए जिला प्रशासन हर स्तर पर तैयारी कर रहा है. दो नवंबर को मेले के उद्घाटन से लेकर तीन दिसंबर को समापन तक, मेले के बेहतर संचालन के लिए जिला पदाधिकारी […]

छपरा (सदर) : आगामी दो नवंबर से तीन दिसंबर तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला को भव्य तरीके से आयोजन के लिए जिला प्रशासन हर स्तर पर तैयारी कर रहा है. दो नवंबर को मेले के उद्घाटन से लेकर तीन दिसंबर को समापन तक, मेले के बेहतर संचालन के लिए जिला पदाधिकारी सह डीएम हरिहर प्रसाद ने विभिन्न अलग-अलग 12 कोषांगों का गठन किया है. प्रत्येक कोषांग के लिए प्रभारी पदाधिकारी के अलावा 10 से 12 पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को शामिल किया गया है.

वहीं इन कोषांगों पर विस्तृत नजर रखने के लिए दो वरिष्ठ पदाधिकारियों को पांच से छह कोषांगों का वरीय प्रभारी भी नियुक्त किया है. साथ ही सभी कोषांगों को निर्देश दिया है कि वरीय प्रभारियों की देखरेख में एवं पर्यवेक्ष में सारे कोषांग अपने-अपने कोषांग में शामिल पदाधिकारियों एवं कर्मियों की बैठक कर कार्य योजना तैयार करेंगे.

साथ ही उसकी सूचना भी डीएम को अवगत करायेंगे. वहीं मेले के बेहतर आयोजन को लेकर डीएम हरिहर प्रसाद की अध्यक्षता में छह अक्तूबर को सोनपुर स्थित अनुमंडल पदाधिकारी के सभाकक्ष में विभिन्न कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारियों के अलावा पर्यटन विभाग, कला संस्कृति विभाग के पदाधिकारियों की एक बैठक बुलायी गयी है.

स्वागत समिति कोषांग : डीएम ने स्वागत समिति कोषांग का प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी एके रमण को बनाया है. नजारत उप समाहर्ता, कुमार ओंकेश्वर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा बेबी कुमारी समेत जिला एवं प्रखंड स्तर के शामिल सभी 11 पदाधिकारियों को स्वागत समिति के दायित्वों का निर्वहन संपूर्ण मेला अवधि में बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिया.
सफाई एवं पेयजल आपूर्ति कोषांग : पेयजल आपूर्ति कोषांग का प्रभारी पदाधिकारी सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार को बनाया गया है, वहीं छपरा नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, पथ प्रमंडल कार्यपालक अभियंता समेत 12 पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को मेला अवधि में सफाई एवं जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने का सुझाव दिया गया है.
उद्घाटन एवं समापन समारोह आयोजन कोषांग : उद्घाटन एवं समापन समारोह आयोजन कोषांग का प्रभारी जिला भूअर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह को बनाया गया है. साथ ही इस कोषांग में जिला अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर की कुल 13 अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शामिल करते हुए मुख्य अतिथि तथा उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित अन्य अतिथियों के चयन एवं आमंत्रण की कार्रवाई में पर्यटन विभाग से समन्वय स्थापित कर मिनट टू मिनट तैयार करेंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कोषांग : सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कोषांग का प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण को बनाया गया है. इसके अलावा नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, गड़खा सीओ, सोनपुर तथा दिघवारा सीडीपीओ समेत 13 कर्मियों एवं पदाधिकारियों को लगाया गया है.
सरकारी/गैरसरकारी प्रदर्शनी, स्टॉल एवं दुकान अनुश्रवण कोषांग : डीआरडीए के निदेशक सुनील कुमार पांडेय को इस कोषांग का प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं इस कोषांग में डीइओ सारण, डीएओ सारण, डीसीएलआर सोनपुर समेत दर्जन भर पदाधिकारियों एवं कर्मियों को रखते हुए पर्यटन विभाग एवं इवेंट मैनेजर से समन्वय स्थापित कर संबंधित विभागों, संस्थाओं को सशमय भूखंड आवंटित करने के अलावा स्टॉल की गुणवत्ता पर भी निगरानी का जिम्मा दिया गया.
विधि व्यवस्था कोषांग : विधि व्यवस्था कोषांग का प्रभारी जिला भूअर्जन पदाधिकारी डीपी सिंह तथा एएसपी सत्यनारायण कुमार को बनाया गया है. जबकि अतिरिक्त प्रभारी पदाधिकारी के रूप में सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मदन कुमार को जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं मेले में अस्थायी थाना, पुलिस पोस्ट की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय द्वारा किये जाने एवं विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल एवं पदाधिकारियों के तैनाती का जिम्मा दिया गया है.
विभिन्न कोषांगों के प्रभारियों को अपने दायित्वों का बेहतर निर्वाह समन्वय स्थापित कर करने का दिया निर्देश
आज मेले की तैयारी को लेकर सोनपुर में वरीय पदाधिकारियों की होगी समीक्षा बैठक
बैरिकेडिंग, घाट निर्माण एवं घाट सुरक्षा कोषांग
वरीय उप समाहर्ता शिवकुमार पड़ित को बैरकेडिंग, स्नान-घाट निर्माण एवं घाट सुरक्षा कोषांग का प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है, वहीं सोनपुर डीसीएलआर, एसडीपीओ, भवन प्रमंडल, जल संसाधन, नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, जिला पर्षद के जिला अभियंता समेत 15 तकनीकी पदाधिकारियों को इस कोषांग में रखा गया है. इन्हें पहलेजा घाट, गंडक पूल घाट, साधु गांछी घाट आदि स्थानों पर स्नान करने संबंधी सारे कार्यों की निगरानी पूर्ण सतर्कता के साथ करने तथा बैरिकेडिंग के लिए चिह्नित क्षेत्र एवं संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षात्मक उपाय करने हैं.
प्रचार-प्रसार, विज्ञापन एवं मीडिया कोषांग
प्रचार-प्रसार, विज्ञापन एवं मीडिया कोषांग का प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी को बनाया गया है, जबकि वरीय प्रभारी विनोद प्रसाद सिंह को बनाया गया है. इसके अलावा डीडीसी सुनील कुमार को स्वागत समिति, उद्घाटन एवं समापन समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन,
बैरिकेडिंग एवं घाट सुरक्षा, आउट डोर कार्यक्रम तथा मीडिया कोषांग का वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि अपर समाहर्ता अरूण कुमार को साफ-सफाई पेयजल आपूर्ति, अस्थायी विद्युतीकरण, प्रदर्शन स्टॉल, चिकित्सा कोषांग तथा विधि व्यवस्था कोषांग का वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है.
अस्थायी विद्युतीकरण कोषांग
वरीय उप समाहर्ता मो उमैर को इस कोषांग का वरीय प्रभारी बनाते हुए इस कोषांग में विद्युत प्रमंडल छपरा पूर्वी, छपरा पश्चिमी के कार्यपालक अभियंता, डीसीएलआर सोनपुर के अलावा आधा दर्जन सहायक व कनीय अभियंताओं को संपूर्ण मेला क्षेत्र में स्नान के दौरान से लेकर विभिन्न स्थलों पर रोशनी की बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ आवश्यकता अनुसार जेनरेटर, फ्लैश लाइट का जिम्मा दिया गया है.
आउटडोर आयोजन कार्यक्रम कोषांग
आउटडोर कार्यक्रम आयोजन कोषांग का प्रभारी पदाधिकारी डीपीओ शिवकुमार पड़ित को बनाया गया. वहीं इस कोषांग में सोनपुर के अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला पशुपालन पदाधिकारी समेत कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को रखा गया है, जो नौका दौर, कुश्ती, पतंगबाजी आदि विभिन्न खेलकूद की विस्तृत रूप रेखा तैयार करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें