21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार वार्ता में बिजली विभाग के एमडी राहुल पुरवार ने कहा, हर गांव को जून-2018 तक मिलेगी बिजली

मेदिनीनगर : बिजली विभाग के एमडी राहुल पुरवार ने कहा कि पूरे राज्य के सभी गांवों के हर घर तक जून-2018 तक बिजली पहुंचा दी जायेगी. हालांकि इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार का लक्ष्य दिसंबर-2018 तक रखा गया है. लेकिन विभाग जिस तीव्र गति से गांवों में बिजली पहुंचाने का काम कर रहा है […]

मेदिनीनगर : बिजली विभाग के एमडी राहुल पुरवार ने कहा कि पूरे राज्य के सभी गांवों के हर घर तक जून-2018 तक बिजली पहुंचा दी जायेगी. हालांकि इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार का लक्ष्य दिसंबर-2018 तक रखा गया है.

लेकिन विभाग जिस तीव्र गति से गांवों में बिजली पहुंचाने का काम कर रहा है उसके मुताबिक तय समय सीमा से पहले ही हर घर तक बिजली पहुंचाने का काम पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पलामू टाइगर रिजर्व के 45 गांवों को छोड़कर पूरे राज्य के गांवों में बिजली पहुंचाने का काम कर लिया गया है.घर-घर तक बिजली पहुंचाने का काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि लोहरदगा, गुमला, पलामू, गढ़वा सहित अन्य दुरुह इलाके के गांवों में भी बिजली पहुंचाने का काम पूरा किया गया है. श्री पुरवार बेतला दौरे के क्रम में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बोल रहे थे.

उन्होंने बताया कि पलामू प्रमंडल में बिजली व्यवस्था को जल्द ही दुरुस्त कर लिया जायेगा. इस प्रमंडल में एक माह के बाद पलामू ग्रिड से ही बिजली मिलेगी. वर्तमान समय में हटिया ग्रिड से बिजली मिल रही है जिससे बिजली की अनियमित आपूर्ति होने की शिकायत मिल रही है. लेकिन इस शिकायत को दूर कर ली जायेगी. 24 घंटे निर्बाध बिजली लोगों तक पहुंचाने की दिशा विभाग सक्रियता से काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में 359 पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा करने की योजना है जिसमें अब तक 109 पावर सब स्टेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है. जबकि 200 पावर सब स्टेशन में काम चल रहा है. जल्द ही इसे पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में बिजली की सुदृढ़ व्यवस्था हो इस दिशा में काम किया जा रहा है. उन्होंने विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन गांवों में विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है उन गांवों का मॉनीटरिंग करें. यह देखें की एजेंसी द्वारा किसी तरह की गड़बड़ी तो नहीं की जा रही है. यदि ऐसी शिकायत मिलती है तो एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें