11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस टैंकरों के बीच पलटा पेट्रोल टैंकर, टला हादसा

मुजफ्फरपुर : दोपहर 2:30 से शाम 4:30 तक शहर की सांस अटकी हुई थी. ट्रक की टक्कर से पलटे टैंकर से लगातार पेट्रोल और डीजल रिसाव हो रहा था. वहीं एनएच के दोनों ओर इंडियन ऑयल गैस प्लांट के लोडेड सैकड़ों ट्रक खड़े थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची सदर पुलिस को टैंकर में […]

मुजफ्फरपुर : दोपहर 2:30 से शाम 4:30 तक शहर की सांस अटकी हुई थी. ट्रक की टक्कर से पलटे टैंकर से लगातार पेट्रोल और डीजल रिसाव हो रहा था. वहीं एनएच के दोनों ओर इंडियन ऑयल गैस प्लांट के लोडेड सैकड़ों ट्रक खड़े थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची सदर पुलिस को टैंकर में 12 हजार लीटर पेट्रोल और डीजल होने के कारण कुछ अनहोनी न हो जाये, इसकी चिंता सता रही थी. वे बार- बार मोबाइल पर पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को घटना की गंभीरता से अवगत करा रहे थे. इस दौरान स्थानीय लोग व राहगीर टैंकर से रिस रहे पेट्रोल और डीजल को लूटने में मसगूल रहे. पुलिस जवान उन्हें खदेड़ कर 100 मीटर पीछे कर देती थी, लेकिन उनके हटते ही सभी फिर से टैंकर के पास पहुंच जाते थे.
एसएडीओ पूर्वी और नगर डीएसपी पहुंचे
तेल टैंकर पलटने की सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार और नगर डीएसपी आशीष आनंद के मोर्चा संभालने के बाद स्थिति कुछ सामान्य हुई. एसडीओ माइक से लोगों को घटनास्थल से दूर रहने व सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे थे जबकि नगर डीएसपी पुलिस जवानों के साथ टैंकर को सीधा करवाने के प्रयास में जुटे थे.
परिजन डीएम के पहुंचने पर शव हटाने पर अड़े
एसडीओ पूर्वी और नगर डीएसपी के पहुंचने के बाद पुलिस के जवान शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गये, लेकिन परिजनों ने इसका विरोध किया. मृतक की भतीजी वीणा देवी लगातार पुलिस पर अवैध वसूली करने का आरोप लगा हंगामा कर रही थी. वहीं मृतक के बड़े भाई व भतीजा एनएच किनारे लगे गैस प्लांट की गाड़ियों को ही हादसे की वजह मान रहे थे. उनका कहना था कि जबतक डीएम गैस प्लांट की गाड़ियों को एनएच किनारे से हटवाने का लिखित आश्वासन नहीं देते हैं तब तक शव को नहीं हटाया जायेगा. काफी देर तक समझाने के बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने पर राजी हुए.
टक्कर से 90 डिग्री पर घूमा टैंकर
टाटा 407 ट्रक मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर की ओर जा रहा था, जबकि टैंकर समस्तीपुर की ओर से आ रहा था. ट्रक को बाइक (बीआर 06 ए1 5952) सवार युवक पेट्रोल पंप के पास ओवरटेक कर आगे निकला. इससे ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया और उसने समस्तीपुर की ओर से आ रहे टैंकर में सामने से टक्कर मार दी. तेज गति होने के कारण टैंकर ने सड़क पर पलट कर 90 डिग्री के कोण पर घूमते हुए बाइक सवार बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया. ये बातें प्रत्यक्षदर्शी हाइवे पेट्रोल पंप के मालिक अविनाश के ड्राइवर संजय कुमार ने कही. ूसंजय औराई थाने के बसुआ गांव का रहनेवाला है.
तीन दमकल और चार क्रेन ने टैंकर को किया सीधा
फायर ब्रिगेड के तीन दमकल और चार क्रेन को पलटे टैंकर को सीधा करने में लगाया गया था. करीब एक घंटे मशक्कत के बाद टैंकर को सीधा किया गया. मौके पर पहुंचे कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद और दीघरा के सरपंच चंदन कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझाने में प्रशासन का पूरा सहयोग किया.
गैस प्लांट की गाड़ियों की पार्किंग का विरोध कर रहे थे लोग
हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर जुटे स्थानीय लोग गैस प्लांट की गाड़ियों को एनएच किनारे पार्किंग का विरोध कर रहे थे. उनका कहना था कि इंडियन ऑयल गैस प्लांट के पास 130 बड़ी ब्लॉक गाड़ी, जबकि 230 छोटी गाड़ियां हैं. लेकिन प्लांट के पास मात्र 90 गाड़ी ही खड़ी करने की जगह है. बाकी गाड़ी को वे पूरे दीघरा इलाके में एनएच के दोनों ओर पार्किंग करते हैं. लेकिन इस पुलिस प्रशासन की नजर नहीं है.
सुबह में मनियारी से अतरदह आये थे रिटायर्ड आर्मी जवान
मृतक रिटायर्ड आर्मी महावीर प्रसाद सिंह का सदर थाने के अतरदह आनंद मार्ग आश्रम में भी मकान है. सुबह में वे मनियारी स्थित अपने पैतृक गांव से पैशन प्रो बाइक से शहर आये हुए थे. दोपहर तक शहर का काम करने के बाद वे बाइक से मनियारी वापस लौट रहे थे. इस दौरान तेल टैंकर की चपेट में आकर उनकी मौत हो गयी. वे अपने पीछे दो पुत्र मनोज और राजेश कुमार को छोड़ गये.
टाइमलाइन
2: 30 बजे ट्रक-टैंकर में टक्कर, रिटायर्ड आर्मी की मौत
2: 40 बजे मौके पर जुटी भीड़, डीजल-पेट्रोल लूटना शुरू
2:30 बजे पेट्राेल पंप कर्मी ने घटना की सूचना सदर पुलिस को दी
2: 50 बजे सदर थानेदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे
3:20 बजे मृतक के परिजन पहुंचे
3: 25 बजे एसडीओ पूर्वी और नगर डीएसपी पहुंचे
3: 30 बजे फायर ब्रिगेड की टीम और क्रेन मौके पर पहुंची
3: 55 बजे कुढ़नी विधायक पहुंचे
4: 10 बजे परिजन शव को पोस्टमार्टम कराने को हुए तैयार
4: 30 बजे टैंकर को सीधा किया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें