चास. आजसू पार्टी चास नगर कमेटी ने बुधवार को नगर निगम में व्याप्त अनियमितताओं के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला. नगर अध्यक्ष अशोक महतो के नेतृत्व में सचिव बंकु बिहारी सिंह, उपाध्यक्ष अभय शर्मा, ईश्वर लाल महतो, अक्षय मिश्रा, गायत्री देवी महतो, शांति देवी, चिकू केसरी ने महापौर को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा. मुख्य अतिथि केंद्रीय संगठन सचिव साधु शरण गोप ने कहा कि निगम बिजली, पानी की सप्लाई और गंदगी की सफाई नियमित करें.
वार्डों में टूटी सड़क, नाली को बनाने, पुराना तालाब का जीर्णोधार करें. ऑटो का टैक्स में भी कमी करें. पुनर्वास क्षेत्र को होल्डिंग टैक्स से मुक्त करें. भोलूर बांध में नालियों के पानी का प्रवेश रोके. कहा कि चास नगर निगम में जितना आवंटन है, उसके अनुपात में काम नहीं दिखता है, सिर्फ कागज में ही काम हुआ है.
नगर अध्यक्ष ने कहा कि जन अधिकार को निगम दरकिनार नहीं कर सकता. यह जानते हुए भी निगम में काम नहीं हो रहा है. आजसू इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि आजसू के मांग पत्र को निगम गंभीरता से लें और एक पखवारे के भीतर मांग पत्र में उठाये गये मामलों पर कारवाई करे. अन्यथा आजसू के आंदोलन का सामना निगम को करना पड़ेगा. मौके पर अमर पाल, मंटू बाउरी, गौतम लाहा, नीतीश झा, वीरेंद्र कुमार, भैरव साहू, सुरजीत मोदी, सुशील कुमार, मधुसुदन लाहा, उमेश दास, राजेंद्र रजक, भीम वर्णवाल, जयराम ठाकुर आदि मौजूद थे.