Advertisement
कोजागरी लक्खी पूजा होगी आज, तैयारियां पूरी
प्रतिमा, फलों, पूजन सामग्रियों की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़ दुर्गापूजा पंडालों में भी इस पूजा आयोजन की परंपरा, नये पंडालों का भी निर्माण दुर्गापुर. दुर्गोत्सव के बाद मां कोजागरी लक्ष्मी पूजा दूसरा बड़ा त्योहार है. धन धान्य की देवी मां कोजागरी लक्ष्मी की पूजा को लेकर दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके […]
प्रतिमा, फलों, पूजन सामग्रियों की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़
दुर्गापूजा पंडालों में भी इस पूजा आयोजन की परंपरा, नये पंडालों का भी निर्माण
दुर्गापुर. दुर्गोत्सव के बाद मां कोजागरी लक्ष्मी पूजा दूसरा बड़ा त्योहार है. धन धान्य की देवी मां कोजागरी लक्ष्मी की पूजा को लेकर दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में हर्षोल्लास का माहौल है. गुरु वार को यह पूजा होगी. दुर्गापुर के विभिन्न बाजारों में रौनक व्याप्त है.
बुधवार को विभिन्न बाजारों में लक्ष्मी की प्रतिमाओं के साथ पूजन समाग्रियों और फलो की बिक्री जम कर हुयी. बाजारों में साइज व सज्जा के अनुसार 50 से लेकर 1500 रु पये तक की कीमत में प्रतिमाओं की बिक्री हुयी. फलों की भी काफी बिक्री हुई. अन्य दिनों की तुलना में फलों की कीमत में काफी इजाफा हुआ. पूजा में प्रसाद के रूप में विभिन्न प्रकार के फल चढ़ाने की परंपरा है. सेब, केला, नारियल, अमरूद, अंगूर व संतरे आदि फल प्रसाद के रूप में मां को अर्पित किया जाता है.
आम दिनों की अपेक्षा फलों की कीमत में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुयी है. सेब 80 से लेकर 100 रु पये प्रति किलो, नारियल प्रति पीस 20 से लेकर 40 रु पये, केला प्रति दर्जन 20 से 50 रु पये तक बिके. लक्ष्मी प्रतिमाएं भी सौ रु पये से लेकर एक हजार रु पये तक में बिकी. लोगों ने पूरी श्रद्धा के साथ प्रतिमाएं खरीदी. इसे लेकर बाजारों में पूरे दिन रौनक बनी रही. साइकिल तथा निजी कार तक में लोग प्रतिमाएं लेकर गये.
बेनाचिटी के पूजन समाग्री बिक्रे ता सपन बनिक ने बताया कि बीते दो दिनों से लक्ष्मी पूजा को लेकर खरीदारी की जा रही है. गुरु वार को पूजा होने के कारण बुधवार को अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ अधिक थी. जीएसटी के कारण सामानों के दाम कुछ बढ़े है. जिसका प्रभाव बिक्र ी पर पड़ा है.
दुर्गापुर के पासवर्ती ग्रामीण इलाकों में दर्जनों जगहों पर बड़े पंडाल बनाकर सार्वजनिक रूप से लक्ष्मी पूजा की तैयारियां चल रही हैं. सार्वजनिक रूप से दुर्गा पूजा का आयोजन करने वाली तमाम संस्थाओं की ओर से भी पंडालों में कोजागरी लक्ष्मी पूजा करने की परंपरा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement