19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बच्चे बाजार से खरीद सकेंगे पाठ्य पुस्तकें

नामांकन के साथ बच्चों को राशि पटना : राज्य सरकार प्रारंभिक स्कूलों के बच्चों को अगले साल से नामांकन के साथ ही किताबों के लिए राशि दे देगी. वहीं, जल्द ही नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त लागू कर दी जायेगी. इसकी घोषणा बुधवार को शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने की. शिक्षा विभाग में आयोजित […]

नामांकन के साथ बच्चों को राशि
पटना : राज्य सरकार प्रारंभिक स्कूलों के बच्चों को अगले साल से नामांकन के साथ ही किताबों के लिए राशि दे देगी. वहीं, जल्द ही नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त लागू कर दी जायेगी. इसकी घोषणा बुधवार को शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने की. शिक्षा विभाग में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा और आरके महाजन ने कहा कि कई कारणों से इस साल स्कूली बच्चों को किताबों मिलने में समस्या हुई है. प्रारंभिक स्कूलों के करीब दो करोड़ बच्चों में से 33 फीसदी बच्चों को पुराने किताबें तो उपलब्ध करा दी गयी हैं. अब नयी किताबों की खेप भी प्रखंडों में भेजी जा रही है.
उन्होंने कहा कि किताबों की समस्या अगले सत्र से नहीं होगी. अगले साल से सरकार इसके लिए नयी योजना शुरू करेगी. इसमें बच्चों को नामांकन के समय ही किताब खरीदने के लिए उनके बैंक खातों में पैसे दे दिये जायेंगे, जिससे वे बाजार से किताबें खरीद सकेंगे.
इससे पहले सरकार बाजारों में प्रखंड स्तर तक किताबें उपलब्ध करायेगी, ताकि बच्चों को इसे खरीदने में कोई दिक्कत न हो. प्रेस काॅन्फ्रेंस में शिक्षा सचिव आरएल चोंगथू, प्राथमिक शिक्षा निदेशक एम रामचंद्रुडू, रूसा के उपाध्यक्ष कामेश्वर झा, प्राथमिक शिक्षा के उपनिदेशक दीपक कुमार, माध्यमिक शिक्षा के सहायक निदेशक अमित कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
बेतिया में आज लगेगा शिक्षा चौपाल
राज्य के हाईस्कूलों की शिक्षा में सुधार के लिए शिक्षा मंत्री गुरुवार को पश्चिमी चंपारण के बेतिया में शिक्षा चौपाल लगायेंगे. पश्चिमी चंपारण में उत्क्रमित हाईस्कूलों को छोड़ कर 65 हाईस्कूलों के एक-एक छात्र और एक-एक छात्रा से शिक्षा मंत्री खुद रू-ब-रू होंगे और माध्यमिक शिक्षा में सुधार के लिए उनका सुझाव लेंगे.
सात शिक्षकों को किया सम्मानित : राष्ट्रपति पुरस्कार पानेवाले बिहार के सात शिक्षकों को शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा सम्मानित किया. शिक्षा मंत्री उन शिक्षकों को 30-30 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया.
उन्होंनेे मुंगेर के फिलिप उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंदकिशोर सिंह, पूर्णिया की प्लस टू ब्रज बिहारी स्मारक उच्च विद्यालय की शिक्षिका डॉ सविता रंजन, पूर्वी चंपारण के बाराचकिया प्लस टू स्कूल के काशीनाथ त्रिपाठी, पूर्णिया बड़हरा कोठी स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजेंद्र कुमार सिंह, मधुबनी स्थित जितवारपुर मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक हेमंत कुमार, पश्चिमी चंपारण के बेतिया स्थित विपीन मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रमाशंकर गिरी और पूर्णिया के सदर पूर्व स्थित मध्य विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका डॉ उत्तिमा केसरी को सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें