Advertisement
मरीज की बहन से वार्ड में मेडॉलकर्मी ने की छेड़खानी
रांची : रिम्स के स्त्री विभाग में भरती महिला के साथ निजी जांच एजेंसी मेडॉल के कर्मचारी द्वारा छेड़खानी करने का मामले सामने आया है. कर्मचारी ने तीन अक्टूबर की रात को महिला वार्ड में भरती महिला मरीज की बहन के साथ अश्लील व्यवहार किया था. महिला ने इसकी लिखित शिकायत वार्ड के स्टाॅफ नर्स […]
रांची : रिम्स के स्त्री विभाग में भरती महिला के साथ निजी जांच एजेंसी मेडॉल के कर्मचारी द्वारा छेड़खानी करने का मामले सामने आया है. कर्मचारी ने तीन अक्टूबर की रात को महिला वार्ड में भरती महिला मरीज की बहन के साथ अश्लील व्यवहार किया था. महिला ने इसकी लिखित शिकायत वार्ड के स्टाॅफ नर्स से की थी. इसके बाद स्टॉफ नर्स ने इसकी जानकारी अधीक्षक डॉ एसके चौधरी को दी. महिला वार्ड में भरती महिला परिजन के साथ छेड़खानी के मामले को प्रबंधन ने गंभीरता से लिया और तत्काल इसकी जांच करायी. जांच का जिम्मा उपाधीक्षक डॉ गोपाल श्रीवास्तव को दिया गया था.
उपाधीक्षक ने पीड़िता से बातचीत की. उसका लिखित बयान लिया. जांच में पाया गया कि मेडॉल के कर्मचारी ने महिला परिजन के साथ छेड़खानी की थी. उपाधीक्षक ने पूरे मामले की जांच कर अधीक्षक को कार्रवाई के लिए लिखा है. अब रिम्स प्रबंधन कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए मेडॉल को लिखेगा.
महिला सुरक्षाकर्मी के बावूजद कैसे पहुंचा कर्मचारी
रिम्स के चाैथे तल्ले पर स्थित महिला वार्ड में मेडॉल का कर्मचारी कैसे चला गया, यह चर्चा का विषय है. महिला वार्ड के सामने महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहती है, इसके बावजूद वहां पुरुष कर्मचारी कैसे पहुंचा. जांच में यह पाया गया कि महिला सुरक्षाकर्मी को उसने मेडॉल का कर्मचारी बताया था. इसके बाद उसे अंदर जाने की इजाजत दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement