10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोवामुंडी के एएसआइ अशोक निलंबित

नोवामुंडी : नोवामुंडी बाजार स्थित कपड़ापट्टी के निजी रात्रि प्रहरी शमशेर (60) की बेवजह पिटाई मामले में पुलिस अधीक्षक ने नोवामुंडी थाना के सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया है. एएसआइ को अनुशासनहीनता में दोषी पाया गया. उसे निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है. इस मामले में बाजार के […]

नोवामुंडी : नोवामुंडी बाजार स्थित कपड़ापट्टी के निजी रात्रि प्रहरी शमशेर (60) की बेवजह पिटाई मामले में पुलिस अधीक्षक ने नोवामुंडी थाना के सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया है. एएसआइ को अनुशासनहीनता में दोषी पाया गया. उसे निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है. इस मामले में बाजार के व्यवसायियों ने एएसआइ के खिलाफ थाना प्रभारी व एसपी से शिकायत की थी.

8 दिनों तक अस्पताल में भर्ती था रात्रि प्रहरी
गौरतलब हो कि बीते 24 सितंबर की रात एक बजे नोवामुंडी बाजार स्थित कपड़ापट्टी में निजी रात्रि सुरक्षा प्रहरी शमशेर (60) की एएसआइ अशोक कुमार गुप्ता ने डंडा से बेवजह पिटाई कर दी थी. स्थानीय लोगों ने नाइट गार्ड होने की बात कही थी. आरोप है कि एएसआइ ने नशे में थे. पिटाई से गंभीर रूप से घायल शमशेर को टिस्को के नोवामुंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसे तीन बोतल खून चढ़ाया गया था. आठ दिन बाद शमशेर की हालत में सुधार होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गयी. शमशेर 8 वर्षों से कपड़ापट्टी में रात्रि प्रहरी की ड्यूटी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें