जगन्नाथपुर : मां के प्रेमी ने डरा-धमका कर नाबालिग बेटी को अपने हवस का शिकार बनाया. सात माह की गर्भवती होने पर नाबालिग ने थाने में मामला दर्ज कराया. जेटिया पुलिस ने आरोपी उदाजो गांव के दामु लागुरी को गिरफ्तार किया है. उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया. पीड़िता ने बताया कि पिता के निधन के बाद उसकी मां का दामु लागुरी से संबंध बन गया. इसके कारण वह भाई-बहनों के साथ रहती थी. एक दिन दामु जबरन घर में घुस आया.
उसके साथ दुष्कर्म किया. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इस बीच वह सात माह की गर्भवती हो गयी. उसने चार सितंबर को जेटेया थाना में दामु लागुरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. जेटेया थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में मंगलवार की शाम उदाजो गांव से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि पीड़िता व उसके भाई बहन को उनके चाचा पाल रहे हैं.