जमीन विवाद में हुई थी शिक्षक की हत्या
महुआ : बीते दिन गरजौल पहाड़पुर पंचायत में जमीनी विवाद को लेकर एक शिक्षक की गोली मार की गयी हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने एक संगठन के बैनर तले एसडीपीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया जिसमें ज्यादा संख्या महिलाओं की थी. इस दौरान अनुमंडल कार्यालय में घंटों गहमा-गहमी की माहौल बना रही, जिस कारण अन्य कार्यों से आये लोगों को काफी परेशानी हुई.
जानकारी के अनुसार प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि उक्त पंचायत के गरजौल पहाड़पुर गांव निवासी 55 वर्षीय शिक्षक मिश्रीलाल सिंह की हत्या उस वक्त बदमाशों ने कर दी थी. जब वे अपने जमीन की चहारदीवारी करा रहे थे, तभी बदमाशों ने शिक्षक पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना में घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी, जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए थे. घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा करते हुए शव उठाने गई पुलिस पर भी रोड़ेबाजी की थी, जिसमे चार पुलिसकर्मी भी घायल हो गये थे.
अनुमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन करने आये आक्रोशित लोगों का कहना है कि घटना के एक सप्ताह बीतने को है, फिर भी एक भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की गयी. पुलिस के कार्रवाई पर रोष जताते हुए लोगों ने प्रदर्शन के माध्यम से अविलंब आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग से संबंधित एक आवेदन एसडीओ को दिया. प्रदर्शन में पंचायत के पूर्व मुखिया उमाशंकर कुमार, शैलेंद्र कुमार, टीएन सिंह, महेश कुमार, राजो देवी, सुनीता देवी, मंजू देवी, मुकेश कुमार, राकेश कुमार के साथ अन्य लोग शामिल थे.