रांची. बदहाल हो चुकी शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने एस्सेल इंफ्रा पर निशाना साधा है. साथ ही नगर आयुक्त से मांग की है कि वार्ड नंबर-9 और वार्ड नंबर-10 की सफाई व्यवस्था उनके सुपुर्द की जाये. बुधवार को नगर निगम सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए डिप्टी मेयर ने एस्सेल इंफ्रा पर सफाई को लेकर पक्षपात करने का आरोप भी लगाया.
श्री विजयवर्गीय ने कहा कि कंपनी ने केवल उन इलाकों में साफ-सफाई करा रही है, जिन इलाकों में मंत्री या अधिकारी रहते हैं. इसके अलावा केवल उन मार्गों में ही सफाई हाे रही है. जिन मार्गों से वीवीआइपी मूवमेंट होता है. हालत यह हो गयी है कि पूरा रांची कूड़ेदान बन गया है. सफाई व्यवस्था से जुड़ी शिकायतें सुनने वाला कोई नहीं है. डिप्टी मेयर ने दावा किया कि वार्ड नंबर 9 और वार्ड नंबर 10 की सफाई व्यवस्था अगर उन्हें सौंप दी जाये, तो वे इन दोनों वार्डों को मॉडल वार्ड बना देंगे. अगर इन वार्डों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो जाती है, तो शेष वार्डों सफाई व्यवस्था का जिम्मा भी एस्सेल इंफ्रा से वापस ले लेना चाहिए.
ऐसी होगी सफाई व्यवस्था