Advertisement
सड़क पर लगे कैमरे से सुराग तलाश रही पुलिस
मामला पेट्रोल पंप लूट कांड का पटना सिटी : मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के एनएच पर रानीपुर स्थित पेट्रोल पंप एसके पुरी सर्विस स्टेशन में रविवार की मध्य रात हुई साढ़े आठ लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस सड़क किनारे लगे कुछ सीसीटी कैमरा के फूटेज से अपराधियों की तलाश में जुटी है. पुलिस सूत्रों […]
मामला पेट्रोल पंप लूट कांड का
पटना सिटी : मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के एनएच पर रानीपुर स्थित पेट्रोल पंप एसके पुरी सर्विस स्टेशन में रविवार की मध्य रात हुई साढ़े आठ लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस सड़क किनारे लगे कुछ सीसीटी कैमरा के फूटेज से अपराधियों की तलाश में जुटी है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो इस मामले में मेहंदीगंज थानाध्यक्ष ललन शर्मा को मंगलवार के दिन हटा दिया गया है. मंगलवार को भी पुलिस टीम अपराधियों की तलाश में छापेमारी की. साथ ही पेट्रोल पंप कर्मी ललन के बयान पर पुलिस दो पल्सर वाहनों की तलाश कर रही है. ताकि कुछ सुराग मिल सके.
सड़क पर लगे सीसीटी कैमरा में अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस को रात व रोशनी कम होने की स्थिति में चेहरा स्पष्ट नहीं होने से दिक्कत हो रही है. इधर वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया. एसएसपी ने मामले के उद्भेदन के लिए गठित विशेष टीम को निरंतर छापेमारी का आदेश दिया है.
बताते चले कि रविवार की रात चार बाइक पर सवार होकर आये आठ बदमाशों ने कर्मी विधान कुमार के मुंह में गोली मार उसे जख्मी कर दिया. तीन दिनों के बिक्री के साढ़े आठ लाख रुपये भी लूट लिये. मंगलवार को भी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पेट्रोल पंप कर्मियों का बयान दर्ज किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement