14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने सभी ओवरब्रिज की मांगी रिपोर्ट

कोलकाता. हावड़ा स्टेशन के साथ जोन के सभी ओवरब्रिज की वर्तमान स्थिति के बारे में रिपोर्ट तलब की गयी है. जरूरत पड़ने पर ओवरब्रिज को चौड़ा किया जायेगा. जहां आवश्यकता होगी वहां नया ओवरब्रिज बनाया जायेगा. ये बातें पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरींद्र राव ने कही. उन्होंने कहा कि खाने-पीने की वस्तुओं को स्वच्छ और […]

कोलकाता. हावड़ा स्टेशन के साथ जोन के सभी ओवरब्रिज की वर्तमान स्थिति के बारे में रिपोर्ट तलब की गयी है. जरूरत पड़ने पर ओवरब्रिज को चौड़ा किया जायेगा. जहां आवश्यकता होगी वहां नया ओवरब्रिज बनाया जायेगा. ये बातें पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरींद्र राव ने कही. उन्होंने कहा कि खाने-पीने की वस्तुओं को स्वच्छ और उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के लिए उनके पैकटों पर मूल्य और पैकेजिंग डेट अंकित करना अनिवार्य कर दिया गया है.

इस नियम का उल्लंघन करने वाले विक्रेता एवं कंपनी के खिलाफ कार्रवाई होगी. 15 दिनों से भारतीय रेलवे द्वारा चलाये गये स्वच्छता पखवाड़े से स्टेशनों पर साफ-सफाई की स्थिति बेहतर हुई है. ट्रेनों, रेलवे परिसरों और रेल कॉलोनियों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए काफी काम हो रहा है. यात्रियों को जागरूक करने के लिए सभी बड़े स्टेशनों पर पोस्टर, बैनर लगाये गये हैं. साथ ही नुक्कड़ नाटक का किया जा रहा है.

श्री राव ने कहा कि किसी भी कार्य में मीडिया का रोल अहम है. रेलवे अधिकारी बगैर मीडिया के सहयोग के यात्रियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित नहीं कर सकते. भारतीय रेल, भारत की जीवन रेखा है. इसे स्वच्छ व सुंदर रखने का दायित्व यात्रियों पर भी है.

हावड़ा-अहमदाबाद एक्स.आज होगी रवाना

डाउन हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस के मंगलवार को देरी से हावड़ा स्टेशन पहुंचने के कारण रात 11.55 बजे रवाना होने वाली 12834 अप हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 4 अक्टूबर को सुबह 9 बजे हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी. इसी तरह से 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस मंगलवार को अपने रवाना होने के समय 2.25 बजे के बजाए रात 7.15 बजे रवाना हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें