जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल का ओपीडी 30 सितंबर से दो अक्तूबर तक बंद रहने के बाद मंगलवार को खुला. तीन दिनों के बाद ओपीडी के खुलने से मंगलवार को मरीजों की काफी भीड़ रही. इसके कारण रजिस्ट्रेशन विभाग के गेट के बाहर तक मरीजों की लंबी लाइन लग गयी. कई मरीज सुबह नौ बजे से ही आकर लाइन में लगे हुए थे.
रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद होने के बाद हुआ हंगामा. समय पूरा होने के बाद रजिस्ट्रेशन काउंटर को बंद कर दिया गया था, जिसके कारण कई मरीजों का रसीद नहीं बन सका. इसको लेकर मरीजों के परिजनों ने हंगामा किया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सभी को शांत कराया.
छुट्टी के दौरान इमरजेंसी में हो रहा था इलाज. छुट्टी को लेकर एक ओर जहां तीन दिनों तक ओपीडी को बंद कर दिया गया था, वहीं इमरजेंसी विभाग को 24 घंटे खोल कर रखा गया था. इसमें मरीजों का इलाज किया जा रहा था.
1053 मरीजों का हुआ रजिस्ट्रेशन.
तीन दिनों के बाद खुले ओपीडी में इलाज कराने के लिए काफी संख्या में मरीज अस्पताल पहुंचे थे. काउंटर बंद होने तक सभी विभागों को मिलाकर कुल 1053 मरीजों को रजिस्ट्रेशन हुआ. वहीं कई मरीज बिना इलाज कराये वापस लौट गये.