15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर दिन दें पीएम आवास की रिपोर्ट : बीडीओ

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ रश्मि रंजन की अध्यक्षता में विकास कार्यो में तेजी लाने को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में बीडीओ ने प्रखंड में चल रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में तेजी लाकर उसे समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने पंचायत सचिवालय में प्रज्ञा केंद्र शिफ्ट हो […]

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ रश्मि रंजन की अध्यक्षता में विकास कार्यो में तेजी लाने को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में बीडीओ ने प्रखंड में चल रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में तेजी लाकर उसे समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.

उन्होंने पंचायत सचिवालय में प्रज्ञा केंद्र शिफ्ट हो गया है या नहीं, इसकी जानकारी ली गयी. कहा कि अविलंब पंचायत सचिवालय में प्रज्ञा केंद्र को शिफ्ट करें. कहा कि जब तक प्रज्ञा केंद्र का संचालन पूरी तरह से पंचायत सचिवालय में नहीं होगा, विकास कार्यो में बाधा उत्पन्न होती रहेगी. सचिवालय में केंद्र संचालन से विकास कार्यो से संबंधित दस्तावेजों का निष्पादन एवं आम जनता का कार्य सुचारू रूप से चलेगा.

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए पंचायत व रोजगार सेवकों को आवश्यक निर्देश दिये. प्रतिदिन पंचायत सेवकों को आवास निर्माण योजना की प्रगति रिपोर्ट के साथ भुगतान का विवरण देने का निर्देश दिया.

साथ ही पर्यवेक्षक को सभी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट देने को कहा गया. उन्होंने कहा कि प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में 2016-17 के लिए 952 स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 737 लाभुकों को दूसरे किस्त का भुगतान किया गया है. जबकि 240 लाभुकों को तीसरी किस्त का तथा 18 लाभुकों को चौथी एवं अंतिम किस्त की राशि का भुगतान किया जा चुका है.

उन्होंने पंचायत व रोजगार सेवक और मुखिया को हर हाल में 10 नवंबर से पूर्व सभी पीएम आवास निर्माण कार्य पूरा किये जाने का निर्देश दिया. मौके पर मुखिया सुशील सिंह, नीलम किस्कू, प्रवीण कुमार, बबीता देवी, शायरा बानो, विमल कुमार राउत समेत पंचायत व रोजगार सेवक समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें