साहिबगंज: मुहर्रम जुलूस के दौरान साहिबगंज के अंजुमन नगर मुहल्ले में 11 हजार लाइन के चपेट में आने से परवेज आलम (25) की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये हैं. चारों को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है.
जबकि एक बच्चा का इलाज अस्पताल में ही चल रहा है. घटना साहिबगंज जिड़वाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजुमन नगर मुहल्ले मंगलवार शाम साढ़े छह बजे की है. जानकारी के अनुसार अंजुमनगर मुहर्रम कमेटी द्वारा सिपल जुलूस निकाला गया था. जैसे ही जुलूस इमली पेड़ के नजदीक पहुंचा, सिपल के पीछे चल रहे डीजे सिस्टम के ऊपर बैठ कर जा रहे परवेज तार की चपेट में आ गया. उसे बचाने के क्रम में बाकी के चार मो कासिम (55), मो आशीष (10), मो राजा खाना (25) व टिंकू (पांच) भी झुलस गये.
अस्पताल में हंगामा : ग्रामीण व परिजन घायलों को अस्पताल ले कर पहुंचे, लेकिन अस्पताल में मात्र एक चिकित्सक मौजूद था. इससे ग्रामीण हंगामा करने लगे. ग्रामीणों ने अस्पताल में तोड़फोड़ का भी प्रयास किया. सूचना मिलते ही डीसी शैलेश चौरसिया एसपी पी मुरूगन सहित अधिकारी आये और लोगों को समझाया.