बनारस में बीएचयू की छात्राएं अपने साथ हो रही छेड़खानियों का खुल कर विरोध कर रही हैं और उन पर प्रशासन ने लाठीचार्ज करवा दिया. कुछ दिनों पहले ही यूपी पुलिस द्वारा एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन कर पूरे प्रदेश में अभियान चलाया गया था. अब एक तरफ छेड़खानी का विरोध करने पर लाठीचार्ज और दूसरी तरफ प्रेमी जोड़ों को खोज-खोज कर उनके विरुद्ध अभियान चलाना व प्रताड़ित करना, इनमें ही विरोधाभास हैं.
प्रशासन दोनों ही जगहों पर कन्फ्यूज्ड दिखता है. ऐसा इसलिए है कि पुलिसवाले तो सिर्फ आज्ञा का पालन करना जानते हैं. निर्णय करनेवाले तो सरकार में ऊंचे पदों आसीन हैं. इनमें तालमेल होना जनता के हित में बहुत जरूरी है.
सीमा साही, बोकारो