20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक एकड़ भूमि व मकान में रहने वाले को पीएम आवास

धालभूमगढ़. संयुक्त परिवार में से एक ने शिकायत दर्ज की जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में एक एकड़ रैयती जमीन, पक्का मकान में रहने वाले को प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास देने का एक मामला प्रकाश में आया है. यह मामला धालभूमगढ़ रघुनाथडीह के महतो परिवार से जुड़ा है. मौजा रघुनाथडीह, खाता नंबर 153, खाता […]

धालभूमगढ़. संयुक्त परिवार में से एक ने शिकायत दर्ज की

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में एक एकड़ रैयती जमीन, पक्का मकान में रहने वाले को प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास देने का एक मामला प्रकाश में आया है. यह मामला धालभूमगढ़ रघुनाथडीह के महतो परिवार से जुड़ा है. मौजा रघुनाथडीह, खाता नंबर 153, खाता नंबर 191, प्लाॅट संख्या 177 में संयुक्त परिवार (सीताराम महतो, रोहिनी महतो, लखीकांत महतो) की जमीन पर प्रधानमंत्री आवास बनाया जा रहा है. आवास के निर्माण के किस्त का भुगतान भी कर दिया गया है.
आवास निर्माण के लिंटर लेवल तक का काम पूरा भी हो गया है.
ऐसे खुली पोल: प्रधानमंत्री आवास लेने के संबंध में परिवार के सदस्य वृंदा महतो, सीताराम महतो के पुत्र महादेव महतो आदि ने परिवार की जमीन व मकानों का बंटवारा के बिना जमीन पर अवैध दखल करने की नियत से प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास बनाने संबंधी लिखित शिकायत बीडीओ अौर सीओ,घाटशिला एसडीओ से की है. आवास लेने का नियम: प्रधानमंत्री आवास देने के संबंध में जाति, आर्थिक व सामाजिक जनगणना 2012 के तहत तैयार डाटा में लाभुक का नाम होना चाहिए, लाभुक के नाम से देशभर में पक्का मकान नहीं होना है, आयकर भुगतान के श्रेणी का नहीं होना चाहिए, समेत अन्य नियम है.
नरसिंहगढ़: लाभुक का पलायन, आवास बनाना लटका
धालभूम के नरसिंहगढ़ में प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए नियमानुसार चयन किया गया था, लेकिन सूत्रों के मुताबिक चयनित लाभुक का पलायन राजस्थान हो गया है. इस कारण फंड दिये जाने के बावजूद आवास का निर्माण लटक गया है.
लाभुक के बीमार पड़ने से आवास बनाना लटका
धालभूमगढ़ के नूतनगढ़ में एक लाभुक के बीमार पड़ जाने कारण आवास का निर्माण अधर में लटक गया है. जबकि प्रखंड कार्यालय से पहली किस्त का भुगतान भी हो गया था. लाभुक व उसके बेटे के साथ झगड़ा होने के कारण मामला फंस गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें