लड़की की शव नहीं मिलने से पुलिस है परेशान
Advertisement
दो हत्या के बाद गांव में पसरा है सन्नाटा
लड़की की शव नहीं मिलने से पुलिस है परेशान टेटियाबंबर : सोमवार की रात डंगरा गांव में प्रेम प्रसंग में हुई प्रेमी युगल की हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग घरों में दुबके हुए हैं. जबकि मृतक युवक के घर से रह-रह कर रोने की आवाज निकल रही है. जबकि लड़की […]
टेटियाबंबर : सोमवार की रात डंगरा गांव में प्रेम प्रसंग में हुई प्रेमी युगल की हत्या के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग घरों में दुबके हुए हैं. जबकि मृतक युवक के घर से रह-रह कर रोने की आवाज निकल रही है. जबकि लड़की के घर में ताला लटका हुआ है. इधर दो हत्या के बाद गांव के लोग काफी भयभीत हैं. जबकि पुलिस लड़की के शव को खोजने में लगी है. मृतक टुना राय के परिजन घटना से पूरी तरह बदहवास हैं. छोटे दो भाई एवं एक बहन का रो-रो कर बुरा हाल है. जबकि मां कलेजा पीट-पीट कर रो रही है और लड़की वालों के परिजनों को कोस रहे हैं. मृतक टुन्ना चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था.
बड़े भाई की भी दो वर्ष पूर्व दिल्ली में हत्या हो गयी थी. बाकी दो भाई एवं एक बहन उससे छोटे हैं, और घर पर ही रहते हैं. पिता बुचो राय भी घर पर रह कर माल मवेशी चराता है. टुन्ना ही थोड़ी बहुत कमाई करता था. जिससे परिवार का भरण पोषण हो रहा था. टुना की हत्या से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इधर घटना को लेकर चर्चा का बाजार भी गर्म है. लेकिन ग्रामीण किसी के सामने मुंह खोलने को तैयार नहीं है. जबकि जबकि गुड़िया के परिजन फरार है. पुलिस काफी मशक्कत के बाद भी गुड़िया के शव को नहीं खोज पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement