23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूसे में छुपा कर रखी चोरी की छह बाइकें बरामद

बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग को डिटेक्ट करते हुए चोरी की छह बाइक एक चुड़ा मील से बरामद की है. पुलिस को यह कामयाबी नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र के बेनार मोड़ के समीप एक चुड़ा मील से मंगलवार को मिली. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में […]

बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग को डिटेक्ट करते हुए चोरी की छह बाइक एक चुड़ा मील से बरामद की है. पुलिस को यह कामयाबी नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र के बेनार मोड़ के समीप एक चुड़ा मील से मंगलवार को मिली. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में उक्त चुड़ा मील के धान के भूसे में छिपा कर रखी गयी चोरी की छह बाइक बरामद की गयी. पुलिस ने इस मामले में चुड़ा मील के मालिक व अस्थावां थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी कुंदन कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

उसी की निशानदेही पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेनार गांव निवासी प्रद्युमन कुमार व विनोद विंद को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए सारे थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेनार गांव के समीप स्थित एक चुड़ा मील में चोरी की बाइक छुपा कर रखी गयी है. छापेमारी के दौरान सभी चोरी की बाइक को बरामद कर लिया गया. बरामद एक बाइक को गैंग के सदस्यों द्वारा काट कर उसके सभी कीमती उपकरणों को अलग कर दिया गया था.

गिरफ्तार चुड़ा मील के मालिक ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी दी है कि गैंग में शामिल सदस्यों द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों से बाइक की चोरी की जाती थी. चोरी हुई बाइक को चुड़ा मील में रखा जाता था, जहां बाइक को काटकर उसके उपकरणों को बेच दिया जाता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में कई और लोगों के नामों का खुलासा हुआ है. गैंग में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर जिले के कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.

चोरी हुई बाइक के खरीदार होते थे अपराधी: चोरी हुई बाइक के ज्यादातर खरीदार अपराधी होते थे. बाइक खरीद कर उससे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता था. इस बात का खुलासा गैंग का सरगना व चुड़ा मील के मालिक ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में दी है. पुलिस इस मामले में यह पता करने में जुटी है कि गैंग द्वारा कितने अपराधियों को चोरी की बाइक बेची गयी है. इस मामले में पुलिस अलग से जांच करने में जुटी है. गैंग नालंदा के अलावा शेखपुरा, नवादा, गया, जहानाबाद सहित दूसरे जिलों के अपराधियों को भी चोरी की बाइक बेचा करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें