रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से होने वाली इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 8 अक्तूबर को होगी. इस परीक्षा के लिए झारखंड के कुल 14 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिला भी शामिल है. पूर्वी सिंहभूम जिले में इस साल उक्त परीक्षा में कुल 13,984 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सबसे ज्यादा परीक्षार्थी रांची जिला में शामिल होंगे.
रांची में कुल 33,203 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जबकि सबसे कम परीक्षार्थी सरायकेला खरसांवा जिले में शामिल होंगे. यहां कुल 1620 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. 8 अक्तूबर को होने वाली इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में झारखंड के कुल 1 लाख 28 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.
* 3 पाली में होगी परीक्षा
इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 3 पाली में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से लेकर 10.30 बजे तक होगी. इसमें प्रश्न पत्र 2 ( जनजातीय / क्षेत्रीय एवं अन्य भाषा ज्ञान ) की परीक्षा होगी. दूसरी पाली की परीक्षा 12 बजे से लेकर 2 बजे तक होगी. इसमें प्रश्न पत्र 3 यानी सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी. जबकि तीसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3.30 बजे से लेकर 5.30 बजे तक होगी. इस पाली में परीक्षार्थी प्रश्न पत्र 1 यानी हिंदी और अंगरेजी भाषा ज्ञान की परीक्षा देंगे.
* हिंदी और अंगरेजी होगा क्वालिफाइंग पेपर
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी किये गये पत्र के अनुसार प्रश्न पत्र 1 यानी हिंदी और अंगरेजी भाषा ज्ञान का पेपर क्वालिफाइंग पेपर होगा. यानी इस विषय में उम्मीदवार को न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा. अगर कोई परीक्षार्थी इससे कम अंक हासिल करता है तो उनके पेपर 2 व पेपर 3 की कॉपी नहीं जांची जायेगी. साथ ही यह भी बताया गया है कि इस पेपर में हासिल अंक को मेधा निर्धारण में नहीं जोड़ा जायेगा.