वाराणसी : आजादी के 70 साल बाद भी देश में जाति के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है. ताजा मामला वाराणसी का है, जहां एक मान्यता प्राप्त स्कूल से एक छात्रा का नाम इसलिए काट दिया गया, क्योंकि वह दलित है.
इलाहाबाद : बसपा नेता हत्याकांड में नया मोड़, पत्नी ने पति के दोस्त मुकुल सिंह पर करायी एफआइआर
हालांकि स्कूल के प्रधानाध्यापक ने आरोपों से इनकार किया है, लेकिन छात्रा के पिता ने मीडिया में बयान दिया है कि दो माह पूर्व उनकी बेटी से मिड डे मिल के लिए अलग बरतन लाने के लिए कहा गया था, कुछ दिनों पहले उसे स्कूल ना आने की हिदायत दी गयी. उन्होंने जब प्रिंसिपल से पूछा, तो बताया गया कि उनकी लड़की को किताब-कॉपी घर पर ही उपलब्ध करा दिया जायेगा, वह पर ही पढ़े, क्योंकि उसके आने से स्कूल का माहौल खराब होता है.