मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई गैंग रेप की घटना से पूरा समाज सकते में है. प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. बिहार के पुलिस महानिदेशक पी के ठाकुर ने मीडिया से कहा है कि आरोपितों का स्पीडी ट्रायल करवाकर उन्हें जल्द से जल्द सजा दिलवायी जायेगी. इस घटना ने एक बात तो साफ कर दिया है कि जिन युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उनकी हिम्मत और उनका मन कितना बढ़ा हुआ है, यह वायरल वीडियो में दिख रहा है. युवकों की हिम्मत देखिए कि उन्होंने वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल भी कर दिया. हालांकि, सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि थोड़ी सी स्थिति तनावपूर्ण दिखने के बाद पूरे जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर देने वाला प्रशासन, क्या किसी बेटी की अस्मत की सुरक्षा के लिए इंटरनेट बंद नहीं कर सकता था ? दूसरी बात, जिन लोगों के पास वीडियो पहुंच रहा है, उनके द्वारा लगातार वह दूसरे को फार्रवर्ड किया जा रहा है, क्या इस पर प्रशासन कोई रोक लगा सकता है ? जवाब, बिल्कुल यही होगा कि प्रशासन चाहता, तो इस वीडियो को वायरल होने से रोक सकता था.
मुजफ्फरपुर में हुई गैंग रेप की वशियाना घटना पर बिहार की जानी मानी मनोचिकित्सक बिंदा सिंह का कहना है कि समाज में मानसिक विकृति और यौन कुंठा जैसी सोच में वृद्धि हुई है. इन दिनों बचपन से ही खासकर ग्रामीण युवाओं को मोबाइल फोन के माध्यम से अश्लील फिल्मों का चस्का लग जाता है. उनके द्वारा वह देखा जाता है और वैसी ही किसी घटना को अंजाम देने के बारे में सोचा जाता है. मुजफ्फरपुर की घटना सेक्सुअल डिविजन और यौन विकृति का परिणाम है. उन्होंने कहा कि खासकर युवा वर्ग इन दिनों संस्कारहीन हो गया है. उन्हें परिवार में कोई समय नहीं देता और उन्हें संस्कार नहीं दिये जाते. सोशल मीडिया के साथ अपने आपको इंटरनेट पर देखने की चाहत. जल्दी में प्रसिद्धि और सेक्स, पैसा के अलावा सबकुछ पहले पा लेने की हसरत से भी, इन घटनाओं में वृद्धि हो रही है. वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरपुर की जानी मानी अधिवक्ता डॉ. संगीता साही का कहना है कि ऐसे मामलों में पीड़ित परिवार को मजबूत होना होगा. वीडियो वायरल करने की घटना पूरी तरह यौन कुंठा की घटना है और ऐसे कृत्य के लिए 10 साल की सजा के अलावा आजीवन कारावास की सजा का भी प्रावधान है.
संगीता शाही ने कहा कि ऐसे मामलों में पंचायत के लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है. सरकार द्वारा अभियान चलाकर पंचायत के लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जब ऐसे मामलों का ट्रायल शुरू होता है, तो पीड़ित के परिवार वाले ही अपना कदम पीछे खींच लेते हैं. उन्होंने कहा कि न्याय के लिए लोगों के साथ पीड़ित के परिवार को आगे आना होगा. मुजफ्फरपुर की घटना को उन्होंने दरिंदगी की हद बताते हुए इस पर अफसोस जाहिर किया. हालांकि, पुलिस ने इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली गैंगरेप की घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.
दुर्गा पूजा का मेला देखकर घर लौट रही नाबालिग के साथ गांव के ही चार युवकों ने गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया था और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपित अनीश,रोशन, गगन और सचिन को गिरफ्तार कर लिया है. चारों के गिरफ्तारी की पुष्टि बिहार के पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर ने की है. घटना 28 सितंबर की है. जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद गांव में मामले को दबाने के लिए पंचायत भी बुलायी गयी थी, घटना के बाद से आरोपित युवक पीड़िता के परिवार को धमका भी रहे थे. एसएसपी ने मीडिया को बताया था कि काफी समझाने बुझाने के बाद पीड़ित परिवार प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए तैयार हुआ. एसएसपी ने बताया कि विशेष टीम का गठन कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चौथे रौशन को अहियापुर थाना इलाके से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें-
8 सेकेंड के वीडियो में लड़की भैया-भैया चीखती रही, लड़के बारी-बारी से करते रहे रेप, पढ़ें