17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चितरपुर व दुलमी में निकला मुहर्रम का जुलूस

चितरपुर / दुलमी / गोला: चितरपुर व दुलमी प्रखंड में शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम पर्व संपन्न हुआ. इस दौरान ताजिया के साथ लोगों द्वारा जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोगों ने नारे तकवीर, अल्ला हु अकवर, कर्बला डोर है जाना जरुर है सहित कई नारे भी लागये. साथ ही विभिन्न अखाड़ों में खिलाड़ियों ने […]

चितरपुर / दुलमी / गोला: चितरपुर व दुलमी प्रखंड में शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम पर्व संपन्न हुआ. इस दौरान ताजिया के साथ लोगों द्वारा जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोगों ने नारे तकवीर, अल्ला हु अकवर, कर्बला डोर है जाना जरुर है सहित कई नारे भी लागये.

साथ ही विभिन्न अखाड़ों में खिलाड़ियों ने अस्त्र-शस्त्र का परिचालन किया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टीम को झारखंड यूथ फेडरेशन के द्वारा पुरस्कृत किया गया. जानकारी के अनुसार चितरपुर, भुचुंगडीह, मारंगमरचा, लारी, बड़कीपोना, मायल सहित कई गांवों में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. मौके पर अब्दुल हमीद, मांशुर हसन खान, शहजादा अनवर, रफीक अनवर, बसीर अंसारी, राशिद अनवर उर्फ लाला, एकरामुल, तलत युसूफ, समसुल मुनीर, जाहिद अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. इसके अलावे दुलमी प्रखंड क्षेत्र के मदरसा चौक, जरियो, कर्बला सहित कई गांवों में भी मुहर्रम का।मातमी जुलूस निकाला गया. अखाड़ों में लाठी प्रदर्शन भी हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेएमएम के जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू के द्वारा फीता काट कर लाठी प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया. मौके पर खुर्शीद आलम, नौशाद, जाहिद, मो आलम, एकरामुल, मो हुसैन, मो अख्तर सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. गोला प्रखंड के बरियातू में भी सोमवार को मुहर्रम का मातमी जुलूस निकाला गया.
सोसोकला में लाठी प्रतियोगिता : गोला. गोला प्रखंड के सोसोकला गांव में मुहर्रम को लेकर लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें पार्षद ममता देवी शामिल हुईं. मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों में आपसी भाई चारगी बढ़ती है. इस दौरान बेहतर खेल का प्रदर्शन करनेवालों को पार्षद द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर गौरीशंकर महतो, परवेज आलम, राम प्रसाद करमाली, सुधीर कुमार मंगलेश, मोहित पटेल, पवन कुमार, राजू साव, हेमंत चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे. इसके आयोजन में हसन इमाम, जसमी अंसारी, मोबिन अंसारी, जुनैद अंसारी, मो भूषण अंसारी ने सराहनीय
योगदान निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें