22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल में बोले अमित शाह : मुख्यमंत्री विजयन के जिले में हमारे 84 कार्यकर्ता मारे गये, खिलायेंगे कमल

कन्नूर : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज से तीन दिन की केरल दौरे पर हैं. वे आज केन्नूर के पयन्नूर से जन सुरक्षा यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. यह यात्रा 15 दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में जायेगी और राजनीतिक हिंसा पर सवाल उठायेगी. अमित शाह ने इस मौके पर आयोजित जनसभा को […]

कन्नूर : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज से तीन दिन की केरल दौरे पर हैं. वे आज केन्नूर के पयन्नूर से जन सुरक्षा यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं. यह यात्रा 15 दिनों तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में जायेगी और राजनीतिक हिंसा पर सवाल उठायेगी. अमित शाह ने इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अकेले मुख्यमंत्री पी विजयन के गृह जिले कन्नूर में हमारे 84 कार्यकर्ता मारे गये हैं, राज्य में हमारे 120 कार्यकर्ता मारे गये हैं. उन्होंने कहा कि इनके खून के छिंटे किन पर लगे हैं. अमित शाह ने कहा कि हिंसा हिंसा होती है. उन्होंने कहा कि मानवाधिकार की बात करने वाले इन हिंसाओं पर जुलूस व कैंडल मार्च क्यों नहीं निकालता है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि इस हिंसा पर मानवाधिकार के चैंपियन आप आंखें मूंद लेते हो. उन्होंने कहा कि यहां असहिष्णुता क्यों नहीं दिखती है.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ह्यूमन राइट वालों को असहिष्णुता का नाटक बंद करना होगा. उन्होंने कहा कि अभी-अभी दीनदयाल जी जयंती वर्ष शुरू हुआ, हमारे कार्यकर्ता जिस विचारधारा के लिए शहीद हुए हैं, उस विचारधारा को फैलाने के लिए हमारे कार्यकर्ता तेजी से देश भर में काम कर रहे हैं. मैं मुख्यमंत्री विजयन जी काे कहना चाहूंगा कि आप जितना ही हिंसा का किचड़ फैलाओगे भाजपा का कमल उतना ही खिलेगा.

जरूर पढ़ें : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की केरल यात्रा के क्या हैं मायने?

अमित शाह ने कहा कि आज 80 प्रतिशत भूभाग पर हमारा शासन है. हमारे 120 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी है, कई को अपाहिज कर दिया गया है, कई के घर जला दिये गये हैं, संघ एवं भाजपा के कार्यालय जला दिये गये हैं. मैं अपनी विचारधारा के कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम यह लड़ाई अंतिम समय तक लड़ेंगे.

अमित शाह ने कहा कि हिंसा का रास्ता हमारा रास्ता नहीं है. जन जागृति करना, जनता को जोड़ना यही हमारा रास्ता है. केरल व देश में जागरूकता लायें और इस कम्युनिस्ट हिंसा के खिलाफ हम भाजपा में कमल खिलायें यही हमारा प्रयास है. उन्होंने कहा कि तीन बजे पदयात्रा शुरू होगी और देश भर में 15 दिन में जागृति लायेंगे.

नरेंद्र मोदी व यशवंत सिन्हा के रिश्ते कैसे रहे हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें