पटना :बिहार के मुख्यमंत्रीसहजदयूके राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के एक कार्यक्रम में मंच साझा करने को लेकर सरकार और प्रतिपक्ष के नेताओं के बीच वाक् युद्ध का दौर शुरू हो गया है. एक ओर जहांलालू प्रसाद के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए ट्वीट करके कहा है कि ‘संघ मुक्त भारत" की बात करनेवाले नीतीश कुमार अब "संघ युक्त" हो गये हैं..? जब कसने लगा, उतार दिया…नकाब ही तो था.’ पलटूराम अब गिरगिट कुमार हो गये हैं. साथ ही उन्होंने ट्वीट कर सवाल भी पूछा है कि ‘हाॅफ-पैन्ट भी पहनेंगे क्या? पूछ कर बताईयेगा.’ वहीं दूसरी आेर,राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इसको लेकर नीतीश कुमार परनिशाना साधतेहुएट्वीट किया है.जिसमेंउन्होंनेलिखा है, ‘मुंह में राम, दिमाग में नाथूराम, तभी तो बना पलटूराम.’
मुँह में राम, दिमाग में नाथूराम
तभी तो बना पलटूराम
मुँह में राम, दिमाग में नाथूराम
तभी तो बना पलटूराम— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 2, 2017
मालूम हो कि जदयू का एक बार फिर से एनडीए का हिस्सा बनने के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत4 अक्टूबर को पटना पहुंचेंगेऔर बुधवार को उनका आरा में रामानुज स्वामी महाराज की 1000वीं जयंती में शामिल होने का कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इसी कार्यक्रम में बुधवार को शामिल होना है. इस तरह नीतीश कुमार के साथ-साथ मोहन भागवत भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, लेकिन दोनों का आमना-सामना नहीं होगा.
वहीं, राजद के शिवानंद तिवारी ने भी टिप्पणी की है कि ‘यह नीतीश कुमार की आखिरी राजनीतिक यात्रा होगी.’
कार्यक्रम के मुताबिक संघ प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को सुबह 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और उसके बाद वह सीधे आरा के चंदवा गांव के लिए रवाना होंगे जहां पर उन्हें रामानुज स्वामी महाराज की 1000वीं जयंती के कार्यक्रम में हिस्सा लेना है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार की सुबह 11 बजे आरा के चंदवा गांव पहुंचेंगे. मोहन भागवत को इस कार्यक्रम में शाम 4 बजे हिस्सा लेंगे. इस तरह दोनों का आमना-सामना होने की उम्मीद नहीं है.
वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिला प्रशासन के अनुसार नीतीशकुमार हेलीकॉप्टर से जायेंगे और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव उनके साथ जायेंगे. नंदकिशोरयादव ने इस कार्यक्रम में दोनों नेताओं की उपस्थिति की पुष्टि करते हुए कहा किमोहन भागवत के आगमन के मद्देनजर आरएसएस के नेता और कार्यकर्ता उनके स्वागत की तैयारी में लगे हैं. जहां नीतीश कुमार इस कार्यक्रम के बाद तुरंत पटना वापस आ जायेंगे, वहीं मोहन भागवत का एक दिवसीय प्रवास का कार्यक्रम है. जहां वे शाम में प्रबुद्ध लोगों के साथ कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.
इस कार्यक्रम समेत मोहन भागवत इसी स्थान पर हो रहे अंतरराष्ट्रीय धर्म महासम्मेलन में भी शामिल होंगे. मोहन भागवत 5 अक्टूबर को आरा के ही चंदवा गांव मेंआरएसएस कार्यालय की आधारशिला रखेंगे. इसी दिन वह वापस पटना लौट जायेंगे और वहां से वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे. बता दें कि रामानुज ईसा पूर्व 1017 में पैदा हुए थे. रामानुज की शिक्षाओं ने भक्ति आंदोलन को प्रभावित किया था.
ये भी पढ़ें… रेलवे टेंडर स्कैम : CBI के सामने आज भी पेश नहीं होंगे लालू, अब 5 अक्टूबर को होगी पूछताछ