23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

या हसन, या हुसैन…से गूंजा शहर

गढ़वा: हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में मनाये जाने वाला मुहर्रम के त्योहार पर गढ़वा शहर व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को मुसलमानों ने ताजिया, सिपड़ व अखाड़ा के साथ जुलूस निकाला़ सभी मोहल्लों द्वारा निकाले गये जुलूस स्थानीय गढ़देवी मोड़ के पास इकट्ठा हुए, जहां मुसलिम बच्चों, नवजवानों, व बुजुर्गों द्वारा परंपरगत […]

गढ़वा: हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में मनाये जाने वाला मुहर्रम के त्योहार पर गढ़वा शहर व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को मुसलमानों ने ताजिया, सिपड़ व अखाड़ा के साथ जुलूस निकाला़ सभी मोहल्लों द्वारा निकाले गये जुलूस स्थानीय गढ़देवी मोड़ के पास इकट्ठा हुए, जहां मुसलिम बच्चों, नवजवानों, व बुजुर्गों द्वारा परंपरगत हथियारों से एक से बढ़कर एक करतब दिखाये गये़ इसके बाद जुलूस मझिआंव मोड़ होते हुए कर्बला के मैदान में पहुंचकर मिलनी के बाद समाप्त हो गया़.

जुलूस के बाद सभी ताजियादार, अखाड़ेदार व सिपड़दार अपने – अपने ताजिया, अखाड़ा व सिपड़ को लेकर चौक के पास पहुंचे, जहां लोगों ने चौक पर सिरनी फातिहा किया़ जबकि उंचरी, सोनपुरवा, चुड़िहार मोहल्ला, शरीफ मोहल्ला, पठान टोली,मदरसा रोड, जोबरईया, आदि के जुलूस का मिलान मझिआंव मोड़ पर किया गया़ इस दौरान लोगों ने परंपरागत हथियारों का प्रदर्शन भी किया़ जुलूस में शामिल लोग हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में या हसन, या हुसैन, या अली, कर्बला दूर है, जाना जरूर है आदि नारे लगा रहे थे़ इस मौके पर लोगों ने हुर गांव स्थित हजरत अब्दुल लतीफ बियाबानी (अनजान शहीद) रहमतुल्लाह अलैह की मजार- ए- शरीफ पर मो रहमान अंसारी, मो इस्लाम अंसारी, मो नबीजान अंसारी, हाफीज जसीमुद्दीन, मो मुस्तकीम की देखरेख मे चादरपोशी करने के साथ ही सिरनी फातिहा कराया़

मजार- ए- शरीफ पर मुसलिम लोगों के अलावा अन्य धर्मों के लोगों ने भी बढ़चढ़ कर प्रसाद चढ़ाया व चादरपोशी की़ इसी तरह शहर के सोनपुरवा मोहल्ला स्थित मलंगशाह दाता व मिलकिशाह दाता रहमतुल्लाह अलैह के मजार- ए- शरीफ पर उर्स कमेटी के पदाधिकारियों की देखरेख में चादरपोशी व सिरनी फातिहा कराया़ वहीं टंडवा मोहल्ला स्थित हजरत अनजान शहीद रहमतुल्लाह अलैह के मजार- ए- शरीफ पर भी अकीदतमंदों ने चादरपोशी व सिरनी फातिहा कराया़ जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से जगह- जगह पुलिस के जवान तैनात किये गये थे़ वहीं अप्रिय घटना से बचने के लिए विद्युत विभाग के द्वारा जुलूस के समय विद्युत सेवा काट दी गयी थी़

मुहर्रम पर कर्बला को फूल मालाओं से आकर्षक तरीके सजाया गया था़ इधर बच्चा जा निसार कमेटी मदरसा रोड व रहबर वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने अकीदतमंदों की सहुलियत को लेकर मिष्ठान व पेयजल की व्यवस्था की थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें