सुबह से ही पुलिस गश्त करती रही. देखते-ही-देखते फुलवरिया चौक पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. प्रशासन ने बंद दुकानों को खोलने अपील की. एसडीओ रंजीता, एसपी अभियान राणा ब्रजेश, एएसपी राजीव रंजन, सर्विलांस प्रभारी धनंजय कुमार, सीओ शिवाजी सिंह, बीडीओ राहुल राज, मोतीपुर, सरैया, अहियापुर, कथैया, साहेबगंज थाना पुलिस के अलावे एसएसबी व अतिरिक्त जिला पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे थे. शांति बनाये रखने और लोगों को भयमुक्त संदेश देने के लिए एसएसबी के जवानों ने बाइक से फ्लैग मार्च किया.
Advertisement
दूसरे दिन भी तनाव, बंद रहीं दुकानें
मोतीपुर: बरूराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक पर दो पक्षों में झड़प के बाद सोमवार को भी तनाव बना रहा. डीएम धर्मेंद्र सिंह, एसएसपी विवेक कुमार, एसडीओ ने क्षेत्र का जायजा लिया. साथ ही सशस्त्र बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया.सोमवार को भी फुलवरिया चौक पर सैकड़ों लोगों के जुटने की सूचना पर प्रशासन […]
मोतीपुर: बरूराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक पर दो पक्षों में झड़प के बाद सोमवार को भी तनाव बना रहा. डीएम धर्मेंद्र सिंह, एसएसपी विवेक कुमार, एसडीओ ने क्षेत्र का जायजा लिया. साथ ही सशस्त्र बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया.सोमवार को भी फुलवरिया चौक पर सैकड़ों लोगों के जुटने की सूचना पर प्रशासन हरकत में आया. आसपास की दुकानें बंद थीं.
कानून को किसी को भी अपने हाथ में नहीं लेने दिया जायेगा. उपद्रव फैलानेवालों और उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.
धर्मेंद्र सिंह, डीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement