श्री राजेश वर्ष 2010 – 11 से झारखंड रणजी टीम में ट्रेनर के रूप में अपनी भूमिका निभाते रहे हैं. सत्र 2010 – 11 में उनके कार्यकाल में झारखंड की टीम विजय हजारे ट्रॉफी में विजेता बनी थी. उनके कुशल कार्य को देखते हुए बीसीसीआइ ने सत्र 2016 – 17 में इंडिया ए में ट्रेनर के रूप में आमंत्रित किया था. वर्ष 2012 व 2013 में राजेश कुमार को देवधर ट्रॉफी में पूर्वी क्षेत्र टीम के साथ जोड़ा गया था.
नेशनल क्रिकेट एकेडमी के विभिन्न आयु वर्ग में राजेश कुमार ट्रेनर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष शंभू शरण सिंह, अरविंद कुमार, संयुक्त सचिव राजेश्वर सिंह, संजीव रंजन, नौशाद खान, संजय पांडे, अनिल कुमार ,सहायक सचिव उमेश कुमार पाठक, रूपेश कुमार, प्रदीप कुमार राजीव मोहन, राजीव कुमार, नंद किशोर, आजीवन सदस्य डीडी झा, प्रकाश मिश्रा, ज्योति प्रकाश द्विवेदी, राजेश रंजन, अजय कुमार योगेंद्र कुमार आदि बधाई व शुभकामनाएं दी है.