20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध: सरायढेला थाना क्षेत्र के नूतनडीह की घटना, सीएम सिक्यूरिटी के दारोगा के घर पांच लाख की चोरी

धनबाद: रांची में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात दारोगा अरविंद सिंह के नूतनडीह स्थित आवास का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है. चोरी गयी संपत्ति में 35 हजार नकद व सोने-चांदी के जेवरात शामिल हैं. दारोगा के बेटे राजेश रंजन की शिकायत पर सरायढेला थाना में सोमवार को एफआइआर […]

धनबाद: रांची में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात दारोगा अरविंद सिंह के नूतनडीह स्थित आवास का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है. चोरी गयी संपत्ति में 35 हजार नकद व सोने-चांदी के जेवरात शामिल हैं. दारोगा के बेटे राजेश रंजन की शिकायत पर सरायढेला थाना में सोमवार को एफआइआर दर्ज की गयी है. चोरी गयी संपत्ति की कीमत लगभग पांच लाख बतायी जा रही है.
नूतनडीह में दारोगा का आवास है. बगल में ही उनकी बेटी की ससुराल है. दारोगा के परिजनों की अनुपस्थिति में बुजुर्ग समधी घर में सोते थे. समधी की तबीयत खराब रहने के कारण वह तीन दिन से सो नहीं रहे थे. शनिवार को विजय दशमी की रात घर का ताला तोड़कर चोरोें का दल अंदर प्रवेश किया. अंदर के कमरे से गोदरेज का अलमीरा तोड़ दिया. अलमीरा में रखे आभूषण व नगदी ले लिये. रविवार की दोपहर पड़ोस में रहने वाली उनकी बेटी गयी तो देखी कि घर का ताला टूटा हुआ है. बेटी ने फोन से अपने माता-पिता को घटना की सूचना दी. दारोगा की पत्नी व बेटे धनबाद पहुंचे. सरायढेला थाना को घटना की सूचना दी गयी. पुलिस ने मौके पर जानकर छानबीन की. स्पेशल ब्रांच से सीएम सुरक्षा में तैनात अरविंद विभागीय प्रोन्नति पाकर दारोगा बने हैं. धनबाद में वह साक्षर आरक्षी थे. तोपचांची व केंदुआडीह समेत कई थानों में तैनात रहे हैं. धनबाद से बोकारो व गुमला में भी पदस्थापित रह चुके हैं.
चोरी गयी संपत्ति : सोने की चेन तीन पीस, हार दो सेट, झुमका दो पीस, टॉप्स 10 पीस, मंगल सूत्र एक पीस, बाली, मंगटीका व नथिया दो-दो पीस, कंगन दो जोड़ा, अंगूठी छह पीस, चांदी की पायल चार जोड़ी व बिछिया 10 जोड़ा.
मार्निंग वॉक कर रही युवती की चेन झपट कर भागे बदमाश
सरायढेला थानांतर्गत कुसुम विहार की रहने वाली 22 वर्षीया सोमिता बनर्जी की चेन उचक्कों ने छीन ली. सोमिता ने बताया कि वह शनिवार को मॉर्निंग वॉक करने गयी थी. कोयला नगर से टहलते हुए जब वह वापस कुसुम विहार की ओर जाने लगी तो पीछे से पल्सर पर सवार दो युवकों ने उनके गले से चेन छीन ली और फरार हो गये. बाइक चलाने वाले युवक ने हेलमेट पहना हुआ था वहीं गले से चेन झपटने वाला बिना हेलमेट का था. चेन छीनने के बाद उचक्के रिंग रोड की तरफ से भाग निकले.
लगातार हो रही झपटमारी : शहर में हाल के दिनों में महिलाओं की चेन झपटने की घटनाओं में वृद्धि हुई है. इलाका कोई है, वक्त कोई हो बाइक सवार झपटमारी से बाज नहीं आते. कई मामले पुलिस तक जाते भी नहीं, जो जाते हैं उनमें पुलिस को शायद ही कभी सफलता मिलती हो. इस तरह के मामले में पुलिस की यही सलाह होती है कि आप स्वर्णाभूषण पहन कर निकले ही नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें