पथ संचलन सेंट्रल हॉस्पिटल गेट, नूतनडीह, को-ऑपरेटिव कॉलोनी, सरायढेला मेन रोड, थाना मोड़ होते हुए वापस मानस मंदिर जगजीवन नगर पहुंचा. मानस मंदिर में बौद्धिक हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद संघ के विभाग प्रचार मंत्री गोपाल शर्मा नेa कहा कि आज पूरी दुनिया भारत का लोहा मान रही है. डोकलाम में चीन जैसे देश को पीछे हटना पड़ा. भारत बहुत तेजी से सभी क्षेत्रों में विकसित कर रहा है.
संघे शक्ति कलियुगे का नारा बुलंद करते हुए समाज के लोगों से संगठित होने का आह्वान किया. इस कार्यक्रम में योग शिक्षक स्वामी अरविंद, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, सत्येंद्र कुमार, जिला महामंत्री संजय झा सहित कई नेता मौजूद थे.