11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूर्ति विसर्जन के बाद निकला ताजिये का जुलूस

सासाराम नगर : शहर में सोमवार की सुबह ताजिया पहलाम का जुलूस निकाला गया. बारादरी, नुरनगंज, गुदड़ी, चौखंडी, कबीरगंज, शहजलाल पीर, शेरगंज, मदार दरवाजा, चौक बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों के बाराडीह, नहौना, मुरादाबाद, कुम्हउ, बेलाढ़ी आदि जगहों से ताजिया पहलाम का जुलूस निकला. शहर के विभिन्न रास्ते से ताजिया के आगे मातमी धुन पर ढोल […]

सासाराम नगर : शहर में सोमवार की सुबह ताजिया पहलाम का जुलूस निकाला गया. बारादरी, नुरनगंज, गुदड़ी, चौखंडी, कबीरगंज, शहजलाल पीर, शेरगंज, मदार दरवाजा, चौक बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों के बाराडीह, नहौना, मुरादाबाद, कुम्हउ, बेलाढ़ी आदि जगहों से ताजिया पहलाम का जुलूस निकला. शहर के विभिन्न रास्ते से ताजिया के आगे मातमी धुन पर ढोल तासे बजते रहे.
इस दौरान नाल साहब भी गश्त लगाये. कई मुहल्लों के ताजिये में अखाड़ों में युवाओं ने अपने युद्ध कौशल को दिखाया. एक से एक हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के साथ मरकजी मुहर्रम कमेटी व नगर पूजा समिति आपसी सौहार्द को कायम रखने में जुटी रही. ताजिया पहलाम के जुलूस में युवाओं के खेल प्रदर्शन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी.
इसमें दोनों समुदाय के लोग घंटों खड़े होकर खेल करतब को देखते रहे. खास कर चौखंडी, शेरगंज, मदार दरवाजा, थाना चौक, नवरत्न बाजार में काफी उत्साह देखा गया. शाम होने तक ताजिया जुलूस पहलाम के लिए शेरशाह मकबरा होते हुए इमामबाड़े तक एक-एक कर पहुंचने लगा. करीब सौ की संख्या में छोटे-बड़े ताजिया पहलाम के जुलूस में शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें