इन पार्कों व मैदानों में सौंदर्यीकरण का कार्य किया जायेगा, ताकि ये आकर्षक लगें. पार्कों व मैदानों में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए घास लगाये जायेंगे. इसके अलावा गोरा बाजार स्थित धोबिया तालाब का भी सौंदर्यीकरण करने की योजना बनायी गयी है. इसके तहत तालाब के घाटों का पुनर्निर्माण होगा तथा उनका सौंदर्यीकरण किया जायेगा. तालाब की सफाई भी की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस बाबत शीघ्र ही निविदा जारी की जायेगी.
Advertisement
दमदम में पार्कों व मैदानों का होगा सौंदर्यीकरण
कोलकाता. दमदम नगरपालिका में स्थित पार्कों व मैदानों का सौंदर्यीकरण करने का निर्णय किया गया है. इस बाबत लगभग आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे. दमदम नगरपालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि दमदम नगरपालिका इलाके में लगभग 60 से 70 पार्क हैं. इसके अतिरिक्त लगभग सात मैदान हैं. इन पार्कों व […]
कोलकाता. दमदम नगरपालिका में स्थित पार्कों व मैदानों का सौंदर्यीकरण करने का निर्णय किया गया है. इस बाबत लगभग आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे. दमदम नगरपालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि दमदम नगरपालिका इलाके में लगभग 60 से 70 पार्क हैं. इसके अतिरिक्त लगभग सात मैदान हैं.
उन्होंने बताया कि धोबिया तालाब के बीच में एक फौब्बारा है. धोबिया तालाब के मैदान में एक और फौब्बारा बनाने का काम चल रहा है. इसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि यह लाइट एवं साउंड सिस्टम पर आधारित फौब्बारा होगा. इसमें लाइट एवं साउंड के साथ कविता पाठ व पुस्तक के नाम आदि भी लाइट के माध्यम से प्रदर्शित होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement