Advertisement
फुलवारीशरीफ : पांच लाख के जेवरात व नकदी चोरी
फुलवारीशरीफ : शहर के पटना खगौल मुख्य मार्ग पर स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट में डिपो अटेंडेंट राहुल कुमार के किराये के मकान में चोरों ने पांच लाख के गहने जेवरात व पांच हजार नकदी चोरी कर ली. घटना की जानकारी उस समय मिली जब परिवार सोमवार की देर रात घर पहुंचा. सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ […]
फुलवारीशरीफ : शहर के पटना खगौल मुख्य मार्ग पर स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट में डिपो अटेंडेंट राहुल कुमार के किराये के मकान में चोरों ने पांच लाख के गहने जेवरात व पांच हजार नकदी चोरी कर ली. घटना की जानकारी उस समय मिली जब परिवार सोमवार की देर रात घर पहुंचा.
सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाना की पुलिस पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गयी. मकान में आठ से दस किरायेदार रहते हैं, लेकिन हैरत की बात है की चोरी की घटना की भनक किसी को नहीं लगी.
जानकारी के मुताबिक शहर के पटना खगौल मुख्य मार्ग पर सबजपूरा के सामने संजय कुमार का मकान है. इसी मकान के दूसरे मंजिल पर राहुल कुमार का परिवार किराये पर रहता है. राहुल अल्ट्राटेक सीमेंट में डिपो अटेंडेंट हैं. राहुल पत्नी व बच्चों के साथ रविवार की शाम बड़े भाई के घर पुरैनिया गांव गये थे. घर खाली पाकर चोरों ने सेंध लगा दिया.
अनुमान है कि चोरों ने खिड़की का शीशा तोड़ कर हाथ घुसाकर उसकी सिटकनी खोल मकान के अंदर दाखिल हुए होंगे. चोरों ने कमरे में रखा अलमारी तोड़ कर उसमें रखे करीब पांच लाख के जेवर व पांच हजार नकद चुरा ले भागे. अलमारी की इसकी चाबी बगल के कमरे में ही बेड के नीचे रखी थी. वहीं पर्स को चेक कर एटीएम वगैरह छोड़ दिया.
थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया की चोरी जिस तरीके से की गयी है उससे स्पष्ट लगता है की चोर पहचान वाला होगा जो इन कमरों से वाकिफ था. पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी हैं. उन्होंने कहा की घर को बंद कर जाने से पहले लोगों को स्थानीय पुलिस को सूचना देनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement