10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में खेलकूद, बंदियों ने जीते पुरस्कार

जमशेदपुर. घाघीडीह सेंट्रल जेल में जेल की चहारदीवारी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में पुरुष व महिला बंदियों ने खेल प्रतियोगिताओं का आनंद उठाया. सोमवार को विभिन्न प्रतियोगिता में जीतने वाले बंदियों को न्यायिक पदाधिकारियों और कारा पदाधिकारियों ने पुरस्कृत किया. इससे पूर्व महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. […]

जमशेदपुर. घाघीडीह सेंट्रल जेल में जेल की चहारदीवारी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में पुरुष व महिला बंदियों ने खेल प्रतियोगिताओं का आनंद उठाया. सोमवार को विभिन्न प्रतियोगिता में जीतने वाले बंदियों को न्यायिक पदाधिकारियों और कारा पदाधिकारियों ने पुरस्कृत किया. इससे पूर्व महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान स्वच्छता पर कैदी शादाब ने पेंटिंग्स बनायी जिसे खूब सराहा गया.
महिलाओं बंदियों ने जेल में दिखाया म्यूजिकल चेयर में दम. महिला प्रतिभागियों के लिए जेल में आयोजित चम्मच रेस में प्रथम जयंती सिंह, द्वितीय निशा महाली और तीसरे स्थान पर पानी सोरेन रही.

म्यूजिकल चेयर में पद्मावती पाठक प्रथम, सीता देवी द्वितीय और तीसरे स्थान पर सोनी सिंह रहीं. कार्यक्रम में बंदी कुणाल जेना, गोविंद झा का योगदान पर जेल प्रशासन ने दोनों बंदियों को पुरस्कृत किया. इसके अलावा पुरुष बंदियों के 200 मीटर दौड़, बोरा दौड़, जलेबी रेस, वाद-विवाद प्रतियोगिता, कैरम बोर्ड और वार्ड सफाई प्रतियोगिता आयोजित की गयी और विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया.मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जीके तिवारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सोमेंद्रनाथ सिकदर, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुश्री मरियम हेंब्रम, सुश्री ऐंजलेना जॉन, जेल अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी, जेलर बालेश्वर प्रसाद, डॉ रंजीत पांडा, सहायक जेलर लवकुश, राकेश कुमार झा सहित जेल के तमाम कर्मी एवं बंदी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें