25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : मूर्ति विसर्जन में दो गांवों के बीच रोड़ेबाजी

एक गुट की तरफ से तीन चक्र फायरिंग पुलिस ने फायरिंग से किया इन्कार मसौढ़ी : स्थानीय थाना के पटना व जहानाबाद सीमा के सलेमपुर सूर्य मंदिर के पास सोमवार की देर शाम देवी दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान दो गांव के लोगों के बीच जमकर रोड़ेबाजी की गयी. इसमें एक पक्ष के […]

एक गुट की तरफ से तीन चक्र फायरिंग
पुलिस ने फायरिंग से किया इन्कार
मसौढ़ी : स्थानीय थाना के पटना व जहानाबाद सीमा के सलेमपुर सूर्य मंदिर के पास सोमवार की देर शाम देवी दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान दो गांव के लोगों के बीच जमकर रोड़ेबाजी की गयी. इसमें एक पक्ष के दो लोग जख्मी हो गये.
बताया जाता है कि मसौढ़ी व कडौना पुलिस घटना के वक्त वहीं मौजूद थी, लेकिन बिना कोई कार्रवाई के मूकदर्शक बनी रही. बाद में किसी प्रकार प्रतिमा का विसर्जन किया जा सका. इधर घटना से आक्रोशित नदौल गांव के ग्रामीणों ने विरोध में नदौल बाजार को मंगलवार से अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा की है.
इसके लिए मंगलवार की सुबह नदौल बाजार में एक आपात बैठक भी बुलायी गयी है. घटना का कारण नदौल गोला स्थित दुर्गा पूजा समिति द्वारा बीते 29 व 30 सितंबर को आयोजित नाच के प्रोग्राम में पास स्थित गांव सलेमपुर के कुछ ग्रामीणों द्वारा नाच के दौरान आयोजन समिति के लोगों द्वारा हुई मारपीट बताया जाता है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर शाम नदौल गोला पर के ग्रामीण अपनी प्रतिमा को लेकर नाचते गाते बाजार से होकर सलेमपुर गांव के पास स्थित सूर्यमंदिर के पास विसर्जन करने जा रहे थे. विसर्जन को लेकर पूर्व से ही मसौढ़ी व जहानाबाद के कडौना पुलिस वहां मौजूद थी.
बताया जाता है कि नदौल के ग्रामीण जैसे ही प्रतिमा को लेकर वहां पहुंचे कि पूर्व से घात लगाये सलेमपुर के ग्रामीणों ने उन पर ईंट पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. हालांकि जवाब में नदौल के ग्रामीणों ने भी ईंट चलाये. इस रोड़ेबाजी में नदौल के दो ग्रामीण जख्मी हो गये. इधर ग्रामीणों का कहना था कि पूरे घटनाक्रम के दौरान दोनों थाना की पुलिस वहां मौजूद थी, लेकिन मूकदर्शक बनी रही. आरोप है कि इस दौरान तीन चक्र फायरिंग भी की गयी.
थानाध्यक्ष आरपी यादव ने फायरिंग की घटना से इन्कार किया है. उन्होंने कहा कि विसर्जन के दौरान अपने में ही मारपीट की घटना घटी है. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि दो-दो थाने की पुलिस वहां मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें