12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर से आने की प्रार्थना के साथ मां की विदाई

विदाई. सोमवार को कई पूजा समितियों ने किया मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन दर्शन के लिए सड़क पर उमड़े श्रद्धालु सीवान : सोमवार को मां दुर्गा की विदाई के साथ दुर्गापूजा के मेले का समापन जिला मुख्यालय में हो गया. भक्तों ने फिर से आने की प्रार्थना के साथ मां को विदा दी. विभिन्न […]

विदाई. सोमवार को कई पूजा समितियों ने किया मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन

दर्शन के लिए सड़क पर उमड़े श्रद्धालु
सीवान : सोमवार को मां दुर्गा की विदाई के साथ दुर्गापूजा के मेले का समापन जिला मुख्यालय में हो गया. भक्तों ने फिर से आने की प्रार्थना के साथ मां को विदा दी. विभिन्न संस्थानों पर बने पंडालों से विसर्जन पूजा के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा लेकर भक्त नाचते-गाते व नगर भ्रमण करते दाहा नदी के श्रीनगर स्थित घाट पहुंचे. इस दौरान भक्तों का उत्साह देखने लायक था. दाहा नदी घाट पर पहुंचने के बाद मां की विदाई के वक्त लोग मायूस दिखे. कई श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गयीं.
इस दौरान शहर में कई स्थानों पर मेला जैसा दृश्य नजर आ रहा था. लोगों ने जमकर मेले का लुत्फ उठाया. कई स्थानों पर तो एक दिन पूर्व ही प्रतिमा का विसर्जन किया गया था. विसर्जन के दौरान ढोल -ढाक के साथ मां दुर्गा के जयकारा से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. इस दौरान विसर्जन जुलूस नगर के जेपी चौक, बबुनिया रोड, फतेहपुर बाईपास, बड़हरिया बस स्टैंड, महादेवा, सोनार टोली, श्रीनगर सहित अन्य स्थानों से गुजरा. इसके बाद सभी प्रतिमाओं का विसर्जन देर शाम तक जारी रहा.
निकली शोभायात्रा, उड़े अबीर-गुलाल : मां दुर्गा की नवरात्र में पूजा में लीन हुए भक्तों को सुख-शांति का आशीर्वाद देकर मां विदा हो गयीं. सोमवार को नगर के विभिन्न स्थानों पर पंडालों में स्थापित मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. शोभायात्रा के दौरान पूरा शहर आस्था से सराबोर हो उठा. जिस दिशा से शोभायात्रा गुजर रही थी. उधर रास्ते में लोग काफी संख्या में शामिल रहे. इस दौरान बच्चे, बुर्जुग व महिलाएं हाथ जोड़कर माता का आशीर्वाद ले रहे थे कि मां मेरे परिवार पर अपना आशीर्वाद बनाये रखना. विसर्जन मार्ग सज कर तैयार हो गया था. मां के दर्शन के लिए विसर्जन मार्ग में पड़ने वाले घरों की छत पर लोग खड़े थे. इस दौरान सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किये गये थे. साथ ही सुरक्षा को लेकर हर गतिविधि पर प्रशासनिक अधिकारी नजर रख रहे थे.
इस दौरान लोगों का भीड़ देखने के लिए उमड़ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें