लालगंज : बाजार में मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंदू मुस्लिम भाईचारे का अद्भुत मिसाल देखने को मिला. सोमवार को दोनों संप्रदाय के लोग मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन में शामिल हुए. लालगंज बाजार के प्रतिमाएं यथा बड़ी दुर्गा माता, काली माता आदि मूर्तियों का विसर्जन करने हिंदू समुदाय के लोग निकले थे, जिनका मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जीए उच्च विद्यालय के सामने शरबत पिलाकर स्वागत किया और मूर्ति विसर्जन को जाने वाली यात्रा में शामिल हो कर नारायणी नदी के बसंता जहानाबाद घाट तक का यात्रा पूरा किया.
साथ ही साथ हिंदू भाईयों ने भी तीजा के मौके पर निकलने वाले जुलूस में मुस्लिम भाईयों के स्वागत करने की बात कही. मूर्ति विसर्जन में विनोद पंजियार, संजय मंडल, प्रदीप कुमार, शकील अहमद, मो. मोतिउर्रहमान, मो. मंजीर हुसैन, मो. लालबाबू, मो. मंजीर, नन्हे खान, अबुल कैफ, प्रमोद पंजियार, नगर अध्यक्ष नवीन कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष अक्षयलाल चौधरी, नगर उपाध्यक्ष अजय ठाकुर आदि शामिल थे.