पाकुड़ : गांधी जयंती व अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के मौके पर मंडलकारा पाकुड़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विधिक जागरुकता शिविर व जेल अदालत का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय सिंह यादव, प्राधिकार के सचिव सुनील दत्त द्विवेदी, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी संदीप कुमार,
अनुमंडल पदाधिकारी सह कारा अधीक्षक जितेंद्र कुमार देव ने संयुक्त रूप से किया. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय सिंह यादव ने गांधी जी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया. साथ ही कैदियों को कई महत्वपूर्ण कानून की जानकारी दी. अन्य अतिथियों ने भी अपने-अपने विचार रखे. जेल अदालत में किसी भी कैदी की ओर से कोई आवेदन नहीं दिये जाने के कारण एक भी मामले का निष्पादन नहीं हो पाया. मौके पर जेलर सुबोध कुमार भी मौजूद थे.