पथराव व तोड़-फोड़ के बाद स्थिति सामान्य, पुलिस कर रही कैंप
Advertisement
दो प्राथमिकी, 14 को जेल
पथराव व तोड़-फोड़ के बाद स्थिति सामान्य, पुलिस कर रही कैंप कोतवाली थाने में दो प्राथमिकी दर्ज, पूजा समिति के अध्यक्ष सहित 14 भेजे गये जेल मुंगेर : शहर के नीलम चौक पर रविवार की रात हुए पथराव व तोड़-फोड़ के बाद स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. लेकिन तनाव व्याप्त है. उपद्रवियों ने […]
कोतवाली थाने में दो प्राथमिकी दर्ज, पूजा समिति के अध्यक्ष सहित 14 भेजे गये जेल
मुंगेर : शहर के नीलम चौक पर रविवार की रात हुए पथराव व तोड़-फोड़ के बाद स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. लेकिन तनाव व्याप्त है. उपद्रवियों ने जहां कई दुकानों में तोड़-फोड़ किया, वहीं पुलिस वाहन सहित आधे दर्जन वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. एहतियात के तौर पर पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को तैनात किया गया है. इधर कोतवाली थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें लाल दरवाजा दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित अन्य शामिल हैं.
दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज, 14 गये जेल : पथराव व तोड़-फोड़ मामले को लेकर कोतवाली थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पहला प्राथमिकी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सदर राजेश कुमार के बयान पर दर्ज की गयी है. जिसमें लाल दरवाजा दुर्गा पूजा समिति के 23 लोगों को नामजद किया गया है. जिसमें पूजा समिति के अध्यक्ष ऋषि कुमार व रॉविन कुमार, विक्की कुमार, संजीव कुमार, अभिनंदन कुमार गुलशन कुमार, अविनाश कुमार, अमरजीत कुमार लाल दरवाजा एवं एक नाबालिग सहित 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
इन लोगों पर रास्ते में लूट-पाट, तोड़-फोड़, भड़काऊ नारेबाजी करने एवं ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. जबकि दूसरी प्राथमिकी खुद कोतवाली थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने अपने बयान पर दर्ज कराया है. जिसमें पूजा समिति के सचिव प्रमोद यादव, अमरेंद्र कुमार, टीपू कुमार सहित पांच लोगों को नामजद करते हुए एसे गिरफ्तार किया गया. इन लोगों पर शराब पीकर मेला के दौरान उपद्रव करने एवं शांति व्यवस्था भंग करने का आरोप लगाया गया है.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि विधि व्यवस्था को अशांत करने वाले शरारती व उपद्रवी तत्वों एवं शराबियों के खिलाफ दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें 5 शराबी व 9 उपद्रव करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
दुकान व वाहनों को बनाया था निशाना
बताया जाता है कि लाल दरवाजा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा रविवार की देर शाम निकाली. जो निमतल्ला होते हुए नीलम चौक (शहीद अब्दुल हमीद चौक) पहुंची. जहां कुछ शरारती व उपद्रवी तत्व शोभा यात्रा को अपना निशाना बनाया. कई दुकानों में जहां तोड़-फोड़ की और जम कर पथराव किया. जिसके कारण माहौल अशांत हो गया. सदर एसडीओ डॉ कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची तथा भीड़ पर बल प्रयोग कर मामला को शांत किया. इतना ही नहीं बल पूर्वक पूजा समिति के सदस्यों पर कार्रवाई करते हुए प्रतिमा को गांधी चौक होते हुए एक नंबर ट्रैफिक पहुंचा दिया.
बावजूद इसके नीलम चौक पर पथराव हुआ. नीलम चौक पर शरारती तत्व व उपद्रवियों ने कई दुकान एवं वाहनों को अपना निशाना बनाया. शरारती तत्वों ने रिलीफ मेडिसिंस, क्षत्री भुंजा व चाय दुकान एवं एक अन्य मिठाई दुकान को अपना निशाना बनाया. वहीं डॉ दीपक कुमार एवं डॉ सुनील गुप्ता की लग्जरी वाहन, टाइल्स विक्रेता कृष्ण कुमार तांती की नैनो कार एवं मो मिंटू के मारुति वैन को क्षतिग्रस्त कर दिया. उपद्रवी तत्वों ने पुलिस वाहन को भी नहीं छोड़ा और मुफस्सिल थाना के वाहन का शीशा तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement