19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

या अली या हुसैन के नारों से गूंजी फिजा

कोडरमा बाजार/झुमरीतिलैया: मुहर्रम पूरे जिले में रविवार को शांति व भाईचारे के साथ संपन्न हुआ. त्योहार के मौके पर समाज के लोगों ने जहां आकर्षक ताजिया व निशान के साथ जुलूस निकाला. इस दौरान या अली, या हसन, या हुसैन के नारा से पूरी फिजा गूंजती रही. जगह-जगह पर विभिन्न कमेटी से जुड़े युवाओं ने […]

कोडरमा बाजार/झुमरीतिलैया: मुहर्रम पूरे जिले में रविवार को शांति व भाईचारे के साथ संपन्न हुआ. त्योहार के मौके पर समाज के लोगों ने जहां आकर्षक ताजिया व निशान के साथ जुलूस निकाला. इस दौरान या अली, या हसन, या हुसैन के नारा से पूरी फिजा गूंजती रही. जगह-जगह पर विभिन्न कमेटी से जुड़े युवाओं ने तलवार, लाठी, भाला से कई हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया. मुहर्रम को लेकर हर जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम इमाम हुसैन की कर्बला के मैदान में इस्लाम की खातिर कुर्बानी व उनकी शहादत को याद करने के लिए मनाया जाता है. इस दौरान नवीं व दसवीं मुहर्रम को रोजा उपवास रखा जाता है.

रविवार को जिला मुख्यालय, झुमरीतिलैया व आसपास के क्षेत्रों में मुहर्रम जुलूस निकाला गया. जलवाबाद, बहेरवाटांड़, पांडेयडीह, लोहासिकर से आकर्षक ताजिया व निशान के साथ जुलूस अखाड़ा गिरिडीह रोड होते हुए गांधी चौक पहुंचा. यहां युवकों ने तलवार, लाठी, भाला आदि से खेल का प्रदर्शन किया. बाद में जुलूस में शामिल लोग समाहरणालय के समीप कर्बला पहुंचे.

जुलूस की अगुवाई जलवाबाद से मकसूद आलम, जफरुल हक, हाजी आफताब, हाजी परवेज, आजाद खान, मो आमिर, बंटी खान आदि कर रहे थे. कर्बला में फातेहा के बाद सैकड़ों लोगों ने सामूहिक रूप से एक साथ रोजा इफ्तार किया. इससे पूर्व मौलाना शहादत हुसैन ने मुल्क की तरक्की व अमन-चैन की दुआ मांगी. झुमरीतिलैया में मुहर्रम कमेटी असनाबाद की अगुवाई में विभिन्न कमेटियों द्वारा जुलूस व ताजिया निकाला गया. भंडरवा कमेटी, मुहर्रम कमेटी भादेडीह, अव्वल मोहल्ला झलपो, अंसार मोहल्ला झलपो, करमा अंबा कोल्हा कमेटी की ओर से निकला जुलूस झंडा चौक पहुंचा. यहां सभी झंडाें को एक साथ रखा गया. युवाओं ने तलवार व अन्य शस्त्रों के साथ हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया. मौके पर मुख्य रूप से मुहर्रम कमेटी की अध्यक्ष शाहिद हुसैन, गुलाम जिलानी, हाजी कासिम, सईद नसीम, मो मुस्लिम, जावेद अली, नसीम अली, मो अमजद, मिन्हाज अली, दिलीप पेंटर, शमसाद आलम आदि मौजूद थे. तौफिक हुसैन, समीर आलम, सलीम अहमद, निजाम अंसारी, नवाब आलम, वाजिद, आजम, मो. कुर्बान आदि मौजूद थे.

हिंदू-मुस्लिम एकता की दिखी मिसाल
कोडरमा बाजार में मुहर्रम जुलूस के दौरान तलवार, भाला, लाठी आदि से युवाओं ने करतब दिखाये. वहीं जलवाबाद अखाड़ा समिति द्वारा वहां मौजूद एनडीसी कमलेंद्र सिन्हा, कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह, सहकारिता पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, लखन सिंह, रूपनारायण पांडेय, विशेश्वर सिंह सहित कई लोगों को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया. इस दौरान दोनों समुदाय के लोगों ने एक साथ लाठी खेल कर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की. वहीं तिलैया में भी जुलूस में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए. मौके पर नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शंकर यादव, राजद नेता घनश्याम तुरी, सुबोध यादव, व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ईश्वर मोदी, रवि यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें