Advertisement
बुराई पर अच्छाई की जीत के जश्न में शामिल हुए लाखों
नवमी व दशमी को पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ भभुआ सदर : भभुआ सहित पूरे जिले में शनिवार को दुर्गा पूजा यानी विजयादशमी शांतिपूर्वक भाईचारे व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. खासकर, शुक्रवार नवमी व दशमी के दिन दर्जनों स्थानों पर बने भव्य पूजा पंडालों में लाखों श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन […]
नवमी व दशमी को पूजा पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
भभुआ सदर : भभुआ सहित पूरे जिले में शनिवार को दुर्गा पूजा यानी विजयादशमी शांतिपूर्वक भाईचारे व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. खासकर, शुक्रवार नवमी व दशमी के दिन दर्जनों स्थानों पर बने भव्य पूजा पंडालों में लाखों श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किये व मनोवांछित फल मांगा.
इस दरम्यान सभी दुर्गा पूजा समितियों की ओर से पूजा पंडालों के पास श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कठिनाई न आ सके, इसके मद्देनजर हर व्यवस्था के साथ बांस, बल्ली व रस्से से बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी थी. इसके अलावे सभी पूजा पंडालों के आसपास प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी हर एक गतिविधि पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे थे. भभुआ के मुख्य मार्गों व पूजा पंडालों के आसपास प्रशासन का काफिला लगातार गश्त करत रहा. इस दौरान एकता चौक पर बनाये गये कंट्रोल रूम पर एसडीपीओ अजय प्रसाद, एसडीओ ललन प्रसाद, बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, शाहिद असलम, पंकज कुमार मुस्तैद रहे. वहीं, एसपी हरप्रीत कौर भी विधि व्यवस्था की जायजा लेने पैदल ही शहर में भ्रमण करती रही.
दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार व शनिवार को शहर में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. शहर के अलावा जिले के दूर दराज के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों से लाखों की संख्या में लोग मां के दर्शन को लेकर भभुआ पहुंचे. श्रद्धालुओं को शहर में बने पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र बना रहा. शहर के भभुआ-मोहनिया रोड स्थित व्यवसायिक दुर्गापूजा समिति की ओर से बनाये गये मथुरा स्थित मंदिर की तर्ज पर पूजा पंडाल भक्तों को आकर्षित कर रहा था. पटेल चौक पर देहरादून के सूर्यमंदिर व देवी मंदिर पथ स्थित शिवाजी चौक पर बने कोलकाता के कृष्णा मंदिर व पूरब पोखरा ज्योति नगर में राजगीर के बौद्ध मंदिर के तर्ज पर बने भव्य पूजा पंडाल भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे.
खिलौने पर दिखी महंगाई की मार: नवमी व दशहरा को शहर में मां दुर्गा के दर्शन व मेला का आनंद लेने के लिए शहर के साथ ग्रामीण इलाके के श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा. मेला का बच्चों ने भी जम कर आनन्द उठाया. लेकिन मेला में खिलौने पर महंगाई के मार देखने को मिली. इससे बच्चे मेले में खिलौने खरीदने में हिचकाते देखे गये. अभिभावकों ने बताया कि जो खिलौने विगत वर्ष दशहरा के दौरान 50 रुपये का मिलता था वह अब 80 से 100 रुपये में मिल रहा है.
दुकानदारों ने बताया कि हर खिलौने पर महंगाई की मार पड़ी है. इससे विगत वर्ष की अपेक्षा खिलौने भी कम बिक्री हो रही है.सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय दिखे यूजर्स : सोशल मीडिया से हर कोई मैसेज व फोटो के माध्यम से एक दूसरे को दशहरा को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई देने का सिलसिला देर रात चलता है. वही सोशल मीडिया पर सेल्फी पोस्ट का भी दौर चला.
नगर पर्षद दिखी तत्पर : इस बार नवरात्रि से लेकर दशहरा तक नगर पर्षद साफ सफाई को लेकर काफी तत्पर रही. गौरतलब है कि अन्य दिनों या त्योहारों की अपेक्षा इस बार नगर पर्षद दशहरा से पहले ही हर गली मुहल्ले के कचरे व नाली गली की साफ-सफाई करा दी थी. वहीं, पूजा समितियों के पास हर सफाई कर्मियों का नंबर दिया गया था, ताकि जब भी कचरा इकट्ठा हो तो फोन कर कर जानकारी दी जाएं.
कचरे को रखने के लिए हर स्थान पर डस्टबीन भी रखा गया था. नगर पर्षद की इस प्रकार काम को देख कर सभी शहरवासी खुश दिखे. लोगों का कहना है कि इस तरह का काम हमेशा नगर पर्षद द्वारा किया जाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement