19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी के बाद अब बाल विवाह व दहेज प्रथा पर लगेगा लगाम

दो अक्तूबर को गांधी जयंती के मौके पर सभी अधिकारी समेत जिलावासी लेंगे शपथ बांका : सूबे में शराबबंदी के बाद अब बाल विवाह व दहेज प्रथा पर लगाम लगेगा. इसको लेकर स्थानीय टाउन हॉल में सोमवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता एक कार्यक्रम आयोजित होगी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सूबे […]

दो अक्तूबर को गांधी जयंती के मौके पर सभी अधिकारी समेत जिलावासी लेंगे शपथ
बांका : सूबे में शराबबंदी के बाद अब बाल विवाह व दहेज प्रथा पर लगाम लगेगा. इसको लेकर स्थानीय टाउन हॉल में सोमवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता एक कार्यक्रम आयोजित होगी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल भी मौजूद रहेंगे.
मौके पर जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारीगण, बुद्धिजीवी, समाजसेवी व कई शहरवासी बाल विवाह व दहेज मुक्त सुबा बनाने का शपथ लेंगे. प्रशासनिक स्तर पर कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गांधी जयंती के अवसर पर इस अभियान की जिले में शुरुआत होगी. भारी संख्या में लोग टाउन हॉल पहुंचकर इस अभियान के तहत शपथ लेंगे.
एडीपीआरओ दिलीप सरकार ने बताया है कि बाल विवाह पर लगाम लगाने व देहज प्रथा को बंद करने के लिए जिले भर में व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार अभियान जारी है. इसके लिए आगामी तीन अक्तूबर से विभिन्न प्रखंडों के लिए मल्टीमीडिया वैन व जागरूकता रथ को रवाना किया जायेगा. जागरूकता रथ के माध्यम से दहेज प्रथा व बाल विवाह से होने वाले नुकसान की जानकारी आमजनों को दी जायेगी. सरकार ने यह निश्चय किया है कि शादी के लिए लड़कियों को 18 वर्ष व लड़कों को 21 वर्ष होना बहुत ही जरूरी है.
साथ ही दहेज प्रथा को भी समाज से हटाना है. इसके लिए अब सभी लोगों को दहेज के लेन देन का बहिष्कार करना है. इस सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए सरकार कृत संकल्पित है. इसके लिए समाज के लोगों को आगे बढ़कर इस बुराई को जड़ से समाप्त करने की अपील की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें