बांका : शहर के वार्ड नंबर 11 में निर्माणाधीन मकान से अज्ञात चोरों ने दुर्गा पूजा के दौरान मुख्य दरवाजा का कुंडी व छत का एसवेसटस तोड़कर घर में प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार तेलिया गांव निवासी दंत चिकित्सक पंचानंद मंडल अपना मकान का निमाण कार्य करवा रहे थे. निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका था.
लेकिन गृह प्रवेश से पूर्व ही अज्ञात चोरी ने घर में रखा मोटर, व मकान में टंगा चार पंखा चोरी कर लिया. चोरी की घटना दंत चिकित्सक को तब पता चली जब वो नवमीं के दिन कुछ सामान लेने के लिए अपने मकान पर पहुंचे तो देखा कि मुख्य दरवाजा का कुंडी टूटा हुआ है और उसके बाद दरवाजा के अंदर गये तो देखा कि सीढ़ी के ऊपर बने एसवेसटर का छत भी टूटा हुआ है और सीढ़ी पर लगे दरबाजे को भी क्षतिग्रस्त किया है.
इसके बाद गृह स्वामी ने घर की जांच की तो पता चला कि मोटर व पंखा भी गायब है. जिसके बाद उन्होंने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरूद्ध मामला दर्ज कराया. उधर आवेदन लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.