जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने महानवमी को भालूबासा शीतला मंदिर में पत्नी रूकमणी देवी, पुत्र ललित दास के साथ कन्यापूजन किया अौर कन्याअों को प्रसाद खिलाया. इससे पूर्व श्री दास ने परिवार के साथ शीतला मंदिर में महानवमी की पूजा की अौर हवन किया. साथ ही मुख्यमंत्री साकची बाजार दुर्गा पूजा पंडाल, कृष्णा मंदिर, टुइलाडुंगरी, केबुल टाउन पूजा पंडाल गये अौर मां दुर्गा की पूजा की.
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने भालूबासा शीतला मंदिर में देशवासियों एवं झारखंड वासियों को महानवमी की शुभकामना दी देते हुए पत्रकारों से कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी का सर्वोच्च स्थान है इस लिए हम सभी नारी की पूजा करते हैं. नारी के बिना सृष्टि नहीं है. कन्या पूजा के बिना मां दुर्गा की अाराधना अधूरी है. वर्तमान समय में पुरुष एवं महिला के बिगड़ते लिंगानुपात को देखते हुए बेटी बचाअो, बेटी पड़ाअो अभियान चलाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने सभी से आज नारी का सम्मान करने का संकल्प लेने की अपील की.
कहा कि मां दुर्गा आसुरी शक्ति का नाश करे अौर सर्वत्र सकारात्मक शक्ति का संचार करे. बहरागोड़ा हादसे के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की आयुक्त स्तरीय जांच करायी जा रही है अौर जो जांच रिपोर्ट आयेगी उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी. दशमी को पूजा-अर्चना के बाद रांची के लिए रवाना हो गये.