20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झोपड़ी कॉलोनी. ट्रेलर की चपेट में आने से हुआ हादसा, आक्रोशितों ने किया हंगामा दुर्घटना में ठेका मजदूर की मौत

बोकारो: माराफारी थाना क्षेत्र के झोंपड़ी कॉलोनी स्थित मुर्गा लड़ाई मैदान के निकट ट्रेलर ( एनएल02एन-9675) की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना दशहरा के दिन साढ़े तीन बजे की है. मृतक की पहचान झोंपड़ी कॉलोनी, कदम गाछ के निकट रहने वाले अशोक कुमार चौधरी (35 वर्ष) […]

बोकारो: माराफारी थाना क्षेत्र के झोंपड़ी कॉलोनी स्थित मुर्गा लड़ाई मैदान के निकट ट्रेलर ( एनएल02एन-9675) की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना दशहरा के दिन साढ़े तीन बजे की है. मृतक की पहचान झोंपड़ी कॉलोनी, कदम गाछ के निकट रहने वाले अशोक कुमार चौधरी (35 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक बोकारो इस्पात संयंत्र में ठेका मजदूर था.
आक्रोशित लोगों ने ट्रेलर क्षतिग्रस्त किया : घटना के बाद झोंपड़ी कॉलोनी के लोगों ने घटनास्थल पर हंगामा किया. आक्रोशितों ने ट्रेलर को कॉलोनी के बीच सड़क पर तिरछा खड़ा कर सड़क जाम कर दिया. लोगों ने ट्रेलर का शीशा तोड़कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और चालक को भी अपने कब्जे में ले लिया. घटना की सूचना पाकर चास एसडीओ सतीश चंद्रा, मुख्यालय डीएसपी पूनम मिंज, सिटी डीएसपी अजय कुमार, चास एसडीपीओ महेश कुमार सिंह, बीएस सिटी, सेक्टर चार, हरला, बालीडीह, महिला, माराफारी थानेदार के साथ काफी संख्या में पुलिस बल, एसटीएफ के जवान व वज्र वाहन मौके पर पहुंच गया.
लोगों ने पुलिस के सामने मृतक के आश्रित को मुआवजा की मांग कर हंगामा किया. पुलिस को हंगामा शांत करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. इसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई. चास एसडीओ सतीश चंद्रा ने मृतक के आश्रित को तत्काल राहत के तहत बीस हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. एसडीओ ने सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के आश्रित को बीमा की राशि व अन्य लाभ दिलाने का आश्वासन दिया.
दो घंटे तक किया सड़क जाम : एसडीओ के आश्वासन के बाद भी लोग नहीं माने. एसडीओ ने बताया भीड़ में शामिल कुछ लोग शराब का सेवन कर लोगों को भड़का रहे थे और हंगामा कर रहे थे. इस तरह के लोगों को ही नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. घटना के बाद लगभग दो घंटे तक लोगों ने जमकर हंगामा किया.
कैसे हुई घटना
शनिवार के दिन साढ़े तीन बजे अशोक कुमार चौधरी अपने एक मित्र के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. जब वह अपनी आवाज से कुछ दूरी पर झोपड़ी कॉलोनी स्थित मुर्गा लड़ाई मैदान के पास पहुंचे इसी दौरान श्री चौधरी को लघुशंका लगी. श्री चौधरी ने बाइक रुकवाया और सड़क किनारे खड़ा होकर लघुशंका करने लगे तभी नशे में धुत ट्रेलर के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चला कर श्री चौधरी को सड़क किनारे जाकर धक्का मार दिया. ट्रेलर की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने वाहन चालक को लोगों के कब्जे से मुक्त करा कर गिरफ्तार कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें