Advertisement
बिहार : …जब टूटे ट्रैक पर दौड़ी राज्यरानी एक्सप्रेस, बाल-बाल बची
पटना : पटना जंक्शन से सहरसा जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. यह ट्रेन पटना जंक्शन से अपने निर्धारित समय 12:45 बजे रवाना होने के बाद बख्तियारपुर स्टेशन पर रुकी. बख्तियारपुर स्टेशन से ट्रेन रवाना हुई, तो अथमलगोला से पहले टूटे रेलवे ट्रैक से होकर गुजरी. हालांकि, लोको पायलट […]
पटना : पटना जंक्शन से सहरसा जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. यह ट्रेन पटना जंक्शन से अपने निर्धारित समय 12:45 बजे रवाना होने के बाद बख्तियारपुर स्टेशन पर रुकी.
बख्तियारपुर स्टेशन से ट्रेन रवाना हुई, तो अथमलगोला से पहले टूटे रेलवे ट्रैक से होकर गुजरी. हालांकि, लोको पायलट की सूझबूझ से एक्सप्रेस ट्रेन बेपटरी होने से बच गयी. ट्रैक टूटे होने की सूचना लोको पायलट ने रेल मंडल के आलाधिकारियों को दी, तो अधिकारियों व कर्मियों के बीच हड़कंप मच गयी और आनन-फानन में ट्रेन परिचालन रोक कर ट्रैक की मरम्मत शुरू कर दी गयी. इससे पटना-मोकामा रेलखंड पर शाम साढ़े चार बजे तक ट्रेन परिचालन बाधित रही. ट्रैक दुरुस्त करने के बाद करीब पांच बजे से परिचालन सामान्य हुआ.
यात्रियों ने किया हंगामा
ट्रैक टूटने की सूचना मिलते ही पटना-मोकामा लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. इसकी चपेट में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, भागलपुर इंटरसिटी सहित कई ट्रेनें आ गयीं. पाटलिपुत्र एक्सप्रेस जंक्शन से ही आधा घंटा विलंब से खुली और गुलजारबाग स्टेशन पर 40 मिनट तक रुकी रही. इससे यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा के बाद आरपीएफ व जीआरपी ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाली.
हादसे से बच रहीं ट्रेनें
दानापुर रेल मंडल क्षेत्र में बीते दो-तीन माह से एक्सप्रेस ट्रेनें लगातार दुर्घटनाग्रस्त होने से बच रही हैं. झाझा के समीप जनशताब्दी, बख्तियारपुर के पास अकालतख्त एक्सप्रेस, बाढ़ के समीप झाझा-पटना मेमू हादसे से हाल के दिनों में बची हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement